Delhi Police Encounter: रविवार देर रात को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। यह मुठभेड़ दिल्ली के छावला इलाके में हुई, जिसमें बदमाशों और क्राइम ब्रांच के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ हड्डी और कैलाश उर्फ भोला के रूप में की गई है। बता दें कि पुलिस पिछले कुछ समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि छावला इलाके में दो बदमाश आने वाले हैं। इसके आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछाया, जिसमें दोनों बदमाश फंस गए। 13 अप्रैल की देर रात को बदमाशों का क्राइम ब्रांच की टीम से सामना हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम के ऊपर गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनके हथियार जब्त कर लिए।
पहले एनकाउंटर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी थी गोली
बता दें कि पिछले महीने 27 मार्च की तारीख को पुलिस के साथ इन बदमाशों का आमना-सामना हुआ था। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आउटर जिला के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना पर बदमाशों को काबू करने के लिए तिलक नगर इलाके में जाल बिछाया था। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई थी। हालांकि पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ने का दावा किया था, लेकिन उनके साथ दो और बदमाश शामिल थे, जो कि वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मंजीत महल गैंग का शूटर, गैंगवार को अंजाम देने पहुंचा था आरोपी