Logo
दिल्ली पुलिस ने वोट रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मुकदमा शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी पर यह कार्रवाई की है।

दिल्ली पुलिस से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए फर्जी आवेदन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मुकदमा दिल्ली के शाहीन बाग पुलिस थाने में दर्ज की गई है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक बयान भी जारी किया है। 

ये भी पढ़ेंहरियाणा के यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग: जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने तीन युवकों पर बरसाई 50 गोलियां, दो की मौके पर मौत

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें धारा बीएनएस 336 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और धारा 340 बीएनएस (जाली दस्तावेजों को वास्तविक के रूप में उपयोग करना) लगाई गई है। इस मामले को लेकर ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि नए वोटर आईडी का रजिस्ट्रेशन और एडरेस चेंज करने के उद्देश्य से चार व्यक्तियों की ओर से फर्जी दस्तावेज जमा किए गए थे। फिलहाल, पुलिस इन सभी आरोपी के सहयोगी या नेटवर्क की पहचान करने में लगी हुई है। 

ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी

खबरों की मानें, तो निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी शाहीन बाग थाने की पुलिस एक लेटर लिखा था। जिसमें कहा गया था कि कुछ आवेदकों ने धोखाधड़ी से फॉर्म-6 और फॉर्म-8 के जरिए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं। इन आवेदकों ने अपने आवेदन में फर्जी दस्तावेज अपलोड किए हैं। जिनके साथ छेड़छाड़ की गई है। इन आवेदकों में मोहम्मद जमील आलम, मोहम्मद नईम, सबाना खातून व एक अन्य शामिल है। इन्होंने फर्जी बिजली का बिल और फर्जी आधार कार्ड दिया था। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से गाजियाबाद का सफर हुआ आसान: न्यू ईयर से पहले सीएम आतिशी ने दिया गिफ्ट, शुरू हुआ ये फ्लाईओवर

5379487