Logo
Delhi Crime News: दिल्ली के तिलक नगर से गायब हुए सागर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

Delhi Crime News: दिल्ली के तिलकनगर इलाके के होटल व्यवसायी सागर की 27 मार्च को हत्या कर दी गई थी और उसका शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मिला था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिमी जिला पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च 2025 को तिलक नगर थाने में सागर नाम के होटल व्यवसायी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

26 मार्च को घर जाने के लिए निकले थे

सागर के परिजनों ने शिकायत में लिखा था कि सागर 26 मार्च को होटल से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि सागर की हत्या कर दी गई है। सागर का शव उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांदला थाना इलाके में मिला। पुलिस छानबीन और तकनीकी निगरानी के बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है। 

सागर के परिजनों ने कराई शिकायत

पश्चिमी दिल्ली के जिला डीसीपी विचित्र वीर ने बताया, 27 मार्च 2025 को सागर के परिवार ने तिलक नगर थाने में उसके अपहरण की आशंका पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सागर तिलक नगर में लीज पर लिए गए होटल से निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा। इसके आधार पर 30 मार्च 2025 को तिलक नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शाहदरा में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ा

पुलिस टीमें की गईं गठित

इस मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनका पीछा शुरू किया। संदिग्ध सागर के परिचित थे, इसलिए सागर के परिजनों को बी लूप में रखा गया। पुलिस जांच में 2 अप्रैल को पता चला कि 27 मार्च की सुबह उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांदला थाना इलाके में एक अज्ञात शव मिला था। परिजनों ने शव की पहचान की कि वो सागर था। 

3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने संदिग्ध अंकित, अमित, मोनू और साहिल के परिवारवालों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों अंकित, साहिल और मोनू को गिरफ्तारी कर लिया। आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल किया, इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया। चौथा आरोपी अमित अभी भी फरार है।  

ये भी पढ़ें: गोकुलपुरी हत्याकांड: प्रेम प्रसंग के चलते हिमांशु की हत्या, साहिल और शाहरुख गिरफ्तार

5379487