Delhi Traffic Advisory: हमारे देश में सिर्फ 3 दिन बाद 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हर घर तिरंगा का नारा दिया और ट्विटर पर अपना प्रोफाइल फोटो हटाकर तिरंगा लगा दिया है। दिल्ली पुलिस भी इसको लेकर कमर कस चुकी है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर कल यानी 13 अगस्त को दिल्ली में रिहर्सल किया जाएगा, इसको लेकर कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है और बताया कि कल कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे।
कल ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली में कल यानी 13 अगस्त के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 बजे से 11 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, लोथियन रोड, निषाद राज मार्ग, चांदनी चौक रोड, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड और राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड बंद रहेगा।
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को इंडिया गेट, सी-हेक्सागन, कोपरनिकस मार्ग, सिकंदरा रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक का बाहरी रिंग रोड, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड के रास्ते बंद रहेंगे।
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 12, 2024
13 अगस्त, 2024 को #स्वतंत्रता_दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल के दृष्टिगत, दिल्ली यातायात पुलिस यात्रियों को इन मार्गों का प्रयोग न करने और उल्लिखित समय पर वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करने की सलाह देती है। pic.twitter.com/wxeqnBDv4e
इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सफदरजंग रोड, अरबिंदो मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, एसपीएम मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, 11 मूर्ति, पार्क स्ट्रीट, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में वाहनों का आवागमन एनएच-24, बारापुला रोड-रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खट्टा, निजामुद्दीन खट्टा, मथुरा रोड, रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग और सफदरजंग रोड के वैकल्पिक मार्गों पर चलेगा और इसके विपरीत बंद रहेगा। वहीं शांति वन की तरफ जाने वाला पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा। रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, युधिष्ठिर सेतु, एनएच-24 (एनएच-9), वजीराबाद ब्रिज और सिग्नेचर ब्रिज खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi News: कैब में बैठकर भारत की बुराई कर रहा था पाकिस्तानी, ड्राइवर ने आधी रात लगा दी क्लास, वीडियो वायरल