Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल से बाहर हो गया है। सरकार की ओर से तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के भी पार जा चुका है, जो चिंता का विषय बन गया है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली में कल से ग्रैप स्टेज 3 लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले ग्रैप स्टेज 2 लागू किया गया था, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार की जगह और बदतर होते जा रहा है, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला किया है।
इन वाहनों पर भी लगी रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल सुबह 8 बजे से ग्रैप स्टेज 3 लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत कल से राजधानी में कंस्ट्रक्शन और डिमोलीशन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा नॉन-इलेक्ट्रिक, नॉन-बीएस VI डीजल अंतरराज्यीय बसें और नॉन-सीएनजी बसें प्रतिबंधित रहेंगी। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा। प्राथमिक स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में BS-IV डीजल और BS-III पेट्रोल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध होगा।
कल से दिल्ली में चलेगी हल्की हवाएं
राजधानी में प्रदूषण का खराब स्तर लगातार दूसरे दिन भी रहा, जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ा है। ग्रैप-3 के लागू होने के बाद खनन से संबंधित तमाम गैर जरूरी गतिविधियों को भी रोकने का फैसला किया गया है। गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में हल्की हवा चलने वाली है, जो छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाएगी, इससे प्रदूषण कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, आज 10 से ज्यादा इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI