Delhi Rain Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लोगों को काफी समय से बारिश का इंतजार था, ताकि उमस खत्म हो सके और मौसम में थोड़ी ठंडक आए। अब कल यानी बुधवार से ही दिल्ली में जोरदार बारिश हो रही है, इससे कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। इससे दिल्ली में कई हादसे भी हुए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि राजधानी में बारिश ने पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए बताते हैं किन इलाकों में हुई है मूसलाधार बारिश।
अधिकांश केंद्रों पर 100 मिमी से अधिक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश मौसम केंद्रों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है। आईएमडी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सफदरजंग इलाके में पिछले 24 घंटों में 107.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले 14 वर्षों में इस इलाके में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई थी। यहां 107.6 मिलीमीटर से अधिक बारिश साल 2010 में हुई थी। इससे भी पहले की बात करें, तो 2 जुलाई 1961 को यहां 184 मिलीमीटर की बारिश हुई थी।
गुरुग्राम में 119.5 मीमी हुई बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्कूल में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है। यहां 31 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे से 1 जुलाई सुबह साढ़े 8 बजे तक 147.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। दिल्ली के इस इलाके में सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। सर्वाधिक बारिश के मामले में हरियाणा का गुरुग्राम शहर भी किसी से पीछे नहीं है। गुरुग्राम में 119.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
वहीं, साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रेलवे स्टेशन पर 113 मिलीमीटर बारिश हुई है। दिल्ली के लोधी रोड पर आखिरी 24 घंटों में 107.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंटर पर 104.5 मिली, पालम में 63.4 मिली और पूसा केंद्र पर 86 मिली बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में 'मौत का करंट': बारिश के बाद बिंदापुर में 12 साल के बच्चे की मौत, पहले 1 महिला और UPSC स्टूडेंट की जा चुकी जान
ये भी पढ़ें:- दिल्ली का मौसम: राजधानी में भारी बारिश से जलभराव, राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत