Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज फिर जोरदार बारिश हुई है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज दोपहर से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और मौसम में ठंडक थी। देर शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी। दिल्ली के कई हिस्सों से तस्वीरें सामने आई है, जिनमें जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
#WATCH | Delhi receives rain showers; Visuals from Firozshah road pic.twitter.com/UsHmmskCMz
— ANI (@ANI) September 5, 2024
कई इलाकों से आया बारिश का विजुअल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्की बारिश के बाद भी राजधानी की हालत क्या हो जाती है, यह किसी से छिपा नहीं है। आज एक बार फिर से वही देखने को मिला, जब तेज बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया। लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के अकबर रोड से एक विजुअल्स सामने आया है, जिसमें तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा राफी मार्ग से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज बारिश देखी जा सकती है। वहीं, फिरोजशाह रोड से भी एक विजुअल्स देखने को मिला है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the National Capital. Visuals from Rafi Marg. pic.twitter.com/grEiQtOjJc
— ANI (@ANI) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर एक्टिव हुआ मानसून, IMD ने बारिश का जारी किया येलो अलर्ट
गुरुग्राम में 67 मिमी बारिश दर्ज
बताते चलें कि बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी काफी गिरावट देखी गई है। इससे मौसम तो सुहावना हुआ ही, लेकिन इसके साथ-साथ सड़कों पर लगे जाम से लोग परेशान हो गए। बारिश के कारण विकास मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो गई। बारिश का साया सिर्फ राजधानी पर ही नहीं, बल्कि राजधानी से सटे जिलों पर भी देखने को मिला है। दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम में मौसम विभाग ने बताया कि 67 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने पहले ही इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the National Capital. Visuals from Akbar Road. pic.twitter.com/TSoJ6ilEl8
— ANI (@ANI) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में अभी झमाझम बरसेगा पानी, IMD ने जारी की चेतावनी, हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम