Logo
Delhi Riots: दिल्ली के खुरेजी खास इलाके में हुई हिंसा में कोर्ट ने बाप-बेटों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि इन दोनों ने हिंसक भीड़ को भड़काया और उनके घरों में आग लगवाई। 

Delhi Riots: दिल्ली में CAA के विरोध में 2020 में दंगे हुए। इन दंगों में कई लोगों की मौत हुई और बहुत से लोग घायल भी हुए। इसी दौरान पूर्वोत्तर दिल्ली के खुरेजी खास इलाके की गली नंबर 4 में भी भीषण हिंसा भड़की। इस दौरान भीषण दंगे, आगजनी और तोड़फोड़ की गई। इस मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2 आरोपियों मिठ्ठन सिंह और उसके बेटे जॉनी कुमार के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ये दोनों न सिर्फ हिंसक भीड़ का हिस्सा थे बल्कि इन्होंने अन्य लोगों को भड़काकर समुदाय विशेष के घरों को जला दिया। 

सुनियोजित तरह से दिया गया हिंसा को अंजाम

कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा कि मिठ्ठन सिंह और जोनी कुमार ने सुनियोजित तरह से हिंसा को अंजाम दिया, ये आरोप साबित होता है। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से दार की गई चार्जशीट में मिट्ठन सिंह पर दंगा, चोरी, आगजनी से नुकसान, आवासीय संपत्ति को जलाना, अवैध रूप से घर में घुसपैठ कर हमला, सामूहिक अपराध की साजिश, सरकारी आदेश की अवहेलना, दंगों के लिए उकसाना और मदद करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि ऐसे मामलों में अदालत की तरफ से सख्ती बरती जाएगी। जिन लोगों ने दंगों को अंजाम दिया, जो लोग दंगे में शामिल हुए, जिन लोगों ने शहर को जलाया और बेगुनाहों के घरों को तबाह किया। उन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: मयूर विहार के तीन मंदिरों को तोड़ने का था फरमान, विरोध के बाद वापस लौटी टीम

शिकायतकर्ता का बयान

शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कोर्ट में बताया कि हिंसा के दिन सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर गली नंबर 4 में जुटे थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी और वे लोग धार्मिक नारेबाजी कर रहे थे। उन लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया। मिठ्ठन सिंह ने अपने बेटे और अन्य हमलावरों को घरों में आग लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद दंगाइयों ने पहले मकानों में घुसकर तोड़फोड़ की, घरों को लूटा और फिर आग के हवाले कर दिया।'

7 शिकायतें मिलाकर बनाई एक FIR

दिल्ली पुलिस ने खुरेजी हिंसा मामले में 7 अलग-अलग शिकायत मिलाकर एक बड़ी FIR दर्ज की थी। इस मामले में पहले मोहम्मद शरीफ ने गली नंबर 4 में हुए नरसंहार और बर्बरता की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में मिट्ठन सिंह और उसके बेटे के खिलाफ आरोप तय किए हैं। अब इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के विधायकों को मिलेगा 'सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड: विजेंद्र गुप्ता ने की घोषणा, इस आधार पर होगा चयन

jindal steel jindal logo
5379487