Logo
दिल्ली में नाबालिग कार चालक ने दादा और पोते को टक्कर मार दी। हादसे में सात साल का मासूम कार के नीचे फंसा रहा।दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi Road Accident:दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक कार चालक ने सड़क पर जा रहे कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा और पोता घायल हो गए हैं। बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार चला रहे 17 साल के नाबालिग लड़के को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दादा और पोते को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे एक नाबालिग को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान आदर्श पार्क के मजलिस पार्क निवासी राजेश कुमार कामरा (55) और उनके पोते मन्नत (7) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बड़ी खुशखबरी: कांट्रेक्चुअल शिक्षकों की नौकरी अब रिटायरमेंट तक होगी सुरक्षित, सरकार लाएगी ये कानून

फिलहाल, पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर नाबालिग कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया है। वहीं पुलिस कार मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सोमवार सुबह आदर्श नगर में सड़क हादसे की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम वहां पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि कार चालक ने पैदल यात्रियों को टक्कर मारी है। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 29 इलाकों में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

5379487