Logo
Delhi Traffic Plan on Republic Day: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को देखते हुए कई रास्तों से बसों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Republic Day Bus Route: देश इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी तैयारियां जोरो-शोरों पर है। वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर बसों के रूटों में भी बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को आइटीओ, इंडिया गेट, लाल किला और इसके आसपास के इलाकों से गुजरने वाली बसों के रूट में बदलाव किया गया है। बसों के बदले गए रूट के मुताबिक राजपथ, इंडिया गेट, विजय चौक, तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी यातायात के जाने की अनुमति नहीं होगी। 

इन स्थानों पर कड़ी सुरक्षा 

26 जनवरी यानी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर परेड विजय चौक से शुरू होकर और कर्तव्य पथ के रास्ते से सी हेक्सागन, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी।

इस परेड की शुरुआत 4 बजे के बाद होगी। वहीं परेड की वजह से यातायात की सुविधा भी प्रभावित रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आज से बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग और तिलक मार्ग के रूट पर वाहनों के आने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। हर साल गणतंत्र दिवस को लेकर बसों के रूट में बदलाव किया जाता है। 

ये भी पढ़ें:-Republic Day Parade 2024: दिल्ली में परेड रूट पर तैनात होंगे 14 हजार सुरक्षाकर्मी, जूते भी होंगे स्कैन

इन मार्गों का करें प्रयोग 

गणतंत्र दिवस परेड के चलते बसों के कुछ रूटों में बदलाव किया गया है। इसलिए उत्तर-दक्षिण जाने को रिंग रोड, आश्रम चौक, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सराय काले खां, एम्स चौक, आईपी, धौला कुआं, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, राजघाट, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग या वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल करें।

वहीं अगर आपको पूर्व से पश्चिम जाना है, तो भैंरो रोड, रिंग रोड, धौला कुआं, लोधी रोड, मथुरा रोड, एम्स चौक, अरविंदो मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, रिंग रोड, बर्फ खाना चौक, बुलवर्ड रोड, फैज रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, शंकर रोड या वंदे मातरम मार्ग के जरिए जा सकते हैं।

5379487