DTC Contract Workers: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इसको लेकर एक आरटीआई के जवाब में डीटीसी की ओर से जानकारी दी गई। दरअसल, डीटीसी के एक कर्मचारी ने आरटीआई फाइल किया था, जिसमें बताया गया कि कर्मचारियों के बेसिक, ग्रेड पे और महंगाई भत्ता बढ़ाने के मामले पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो डीटीसी कर्मचारियों को आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा। इसके अलावा आरटीआई के जवाब में यह भी बताया गया कि डीटीसी में 10-15 सालों से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव से पहले कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव होने से पहले कई बार डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने डीटीसी हेडक्वार्टर पर धरना दिया था। इसमें उन्होंने मांग की थी कि दिल्ली परिवहन निगम में काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाए। इसके बाद डीटीसी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर सरकार ने फाइल तैयार की थी। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने दिल्ली की पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने डीटीसी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
कैग रिपोर्ट में भी डीटीसी के नुकसान का था जिक्र
हाल ही में दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए कैग रिपोर्ट में बताया गया कि पिछली 'आप' सरकार ने डीटीसी को नुकसान में पहुंचा दिया है। इसमें बताया गया कि दिल्ली में कुल 814 बनाए गए थे, लेकिन उनमें से सिर्फ 400 रूटों पर बसें चलाई गईं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में खराब बसों का उचित प्रबंधन न होने के चलते 668 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया गया। दिल्ली की सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार डीटीसी की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।
ये भी पढ़ें: फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पीआरटी: पहले चरण में बनेगा 14.6 किमी का ट्रैक, वृंदावन और आगरा तक भरेगी फर्राटा