Logo
दिल्ली में कुछ बदमाशों ने एक बॉडी बिल्डर युवक पर गोलियां चला दी। युवक देर रात पार्क में अपने दोस्तों के साथ आग सेक रहा था। जानकारी के मुताबिक घायल युवक की गोलू नाम के एक बदमाश से पुरानी रंजिश है।

Delhi Crime: दिल्ली में गोलीबारी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी के सेक्टर-13 में कुछ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर रवि पर गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रवि को 5 गोलियां लगी हैं और अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पार्क में आग सेक रहा था युवक

त्रिलोकपुरी का रहने वाला युवक रवि एक बॉडी बिल्डर होने के साथ जिम ट्रेनर भी है। वह बॉडी बिल्डिंग में कई अवॉर्ड भी जीत चुका है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात कुछ दोस्त साथ बैठकर आग सेक रहे थे। उसी समय कुछ बदमाशों ने आकर रवि के ऊपर गोलियां चला दी। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

गोलू नाम के बदमाश से है पुरानी रंजिश

बॉडी बिल्डर रवि पर हुए हमले का आरोप गोलू नाम के बदमाश पर लगा है। इन दोनों के बीच पहले भी कई बार लड़ाई झगड़े हो चुके हैं और कई सालों से इनके बीच दुश्मनी है। जानकारी के मुताबिक रवि के परिवार के कुछ लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड भी पाए गए हैं। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि रवि और गोलू के बीच पुरानी रंजिश के कारण यह हमला किया गया है।

केजरीवाल ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना पर के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में सरेआम गोलियां चल रही हैं। दिल्ली के अंदर अपराधियों के में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा है। बता दें कि यह कोई नई वारदात सामने नहीं आई है। हर रोज दिल्ली के अंदर ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं जिसे देखते हुए ये बड़ा सवाल उठता है कि क्या सच में दिल्ली की कानून व्यवस्था का कोई भय अपराधियों के मन में नहीं बचा है। 

ये भी पढ़ें: हाशिम बाबा गैंग पर बर्तन कारोबारी की हत्या का शक, दिवाली पर हुए डबल मर्डर से जुड़ा है मामला?

5379487