Logo
Delhi Crime News: आशिकी में लोग किसी भी हद से गुजर जाते हैं। दिल्ली के एक शख्स ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। डिमांडिंग गर्लफ्रेंड के चक्कर में आरोपी को जेल जाना पड़ गया।

Delhi Crime News: आपने ये फिल्मी डायलॉग तो सुना ही होगा कि प्यार और जंग में सब जायज है। कुछ फिल्म से प्रेरित आशिक इस डॉयलॉग को असल जिंदगी में भी अप्लाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। दिल्ली के आशिक ने इस डायलॉग पर मुहर लगाते हुए प्यार में अपनी हदों को पार कर मुजरिम बन गया। इस आरोपी आशिक का नाम राहुल उर्फ लुक्का है, जो अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के चक्कर में चोर बन गया। हालांकि लंबे समय बाद लुक्का के सिर से आशिकी का भूत उतर गया, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

7 दिसंबर को घर में की थी सेंधमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके का रहने वाला है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि उसके पास से लैपटॉप, बैग, आईपैड, स्पीकर, चांदी के सिक्के, घड़ियां, गोल्ड चेन और कैश आदि बरामद हुआ है। आरोपी पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल होने के कारण दर्ज किया गया है। पुलिस को 7 दिसंबर को शिकायत मिली कि एक घर में सेंधमारी की गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और तमाम पहलुओं के आधार पर जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब जाकर आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी मिली।

आरोपी आशिक ने खोल दिए सारे राज

पुलिस ने लुक्का से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी ने सारे गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने खुद के बारे में यह भी बताया कि वह नशे और ड्रग्स का आदि है। इस नशे को बरकरार रखने के लिए काफी खर्च आता था। आरोपी ने आगे कहा कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है जो उससे काफी डिमांड करती रहती है। गर्लफ्रेंड के शौक काफी महंगे हैं, जिसे पूरा करने के लिए उसे चोरी करना पड़ा। वह कीमती सामान चुराता था और उसे बेचकर गर्लफ्रेंड के शौक पूरी करता था।

ये भी पढ़ें:- कबूतरबाजी में वांटेड था एजेंट: IGI पुलिस ने यूपी से दबोचा, आवाज मिसमैच होने के कारण खुली थी पोल

5379487