Delhi Politics: दिल्ली में आज भी जलभराव ने एक बच्चे की जान ले ली है। बच्चा पार्क में खेलने गया था, लेकिन जलभराव के कारण एक गड्ढा पानी से भरा हुआ था, जिसमें नाबालिग गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा करंट लगने से भी एक बच्चे की जान चली गई है। इस पर सियासत गरमा गई है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को कहा यह दिल्ली का दुर्भाग्य है की आज जब दिल्ली जलजमाव, जलजमाव में डूबने एवं बिजली करंट से मौतों से जूझ रही है ऐसे समय दिल्ली का सत्ताधारी दल केवल जेल एवं बेल से जुड़े अपने नेताओं के महिमामंडन में लगा है।
अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में भरा पानी
सचदेवा ने कहा कि शनिवार को किराड़ी विधानसभा में दो युवकों की जलजमाव में डूबने से मौत के सदमे से उबरी भी ना थी की आज अमन विहार, रोहिणी में एक 7 साल के लड़के की दिल्ली नगर निगम के पार्क में हुए जलजमाव में डूबने से दिल्ली वाले स्तब्ध हैं। दिल्ली आज नजफगढ़ से पटपड़गंज तक चांदनी चौक एवं आईटीओ से संगम विहार एवं सैदुल अजैब तक पूरे दिन बारिश के चलते जलभराव से जूझती दिखी। दिल्ली के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में पानी भरा है, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहा।
करंट लगने से हो चुकी है 20 से अधिक मौतें
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वाले 2024 का मारक मानसून जिसमे जलजमाव, बिजली करंट से ही 20 से अधिक मौतें हुई हैं, जिसे कभी नहीं भूलेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबक सिखायेंगे पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के कोटला विहार फेस 2 में क्रिकेट खेलते हुए तार से करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मृत्यु पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच हो और बिजली करंट लगने से इस वर्ष हुई मौतों के सभी मामलों में सम्बंधित पावर डिस्कॉम पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Delhi Court: राउज एवेन्यू में नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाएगी केजरीवाल सरकार, मंत्री आतिशी ने दी परियोजना को मंजूरी