Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। 14 जनवरी को दिल्ली का AQI 275 दर्ज किया गया था, जो 15 जनवरी को बढ़कर 386 हो गया। 16 जनवरी को यह 396 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, 301-400 के बीच AQI को 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है। इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।
GRAP-4 के तहत क्या हैं पाबंदियां?
- स्कूलों को हाईब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
- निर्माण और तोड़फोड़ की सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।
- पब्लिक प्रोजेक्ट्स जैसे रेलवे कार्य को छूट दी गई है।
- पत्थर तोड़ने और खनन की सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक।
- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के संचालन पर रोक।
- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध, हालांकि आवश्यक सामान वाले ट्रकों को छूट।
- केवल आवश्यक औद्योगिक गतिविधियों को ही अनुमति।
CAQM (Commission for Air Quality Management) Sub Committee on GRAP decides to invoke all actions under Stage-III ('Severe Air Quality of Delhi) & also Stage-IV ('Severe+' Air Quality of Delhi) of extant Schedule of GRAP, with immediate effect in addition to the Stage-I and II… pic.twitter.com/mrBiJoPFwV
— ANI (@ANI) January 15, 2025
कोहरा और बारिश का असर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे ने विजिबिलिटी बेहद कम कर दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। हवाई यातायात में सात उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 184 उड़ानें देरी से रवाना हुईं। रेल यातायात में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और छह ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
IMD का बारिश और ठंड का अलर्ट
भारी ठंड और घने कोहरे के बीच IMD ने 19 जनवरी तक देश के 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। नागरिकों के लिए प्रशासन की अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। मास्क का इस्तेमाल करें और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचें। वायु गुणवत्ता बेहतर होने तक आवश्यक प्रतिबंधों का पालन करें। दिल्ली सरकार ने नागरिकों से प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग की अपील की है। GRAP-4 के लागू होने से प्रशासन वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, जल बोर्ड ने पेयजल किल्लत की वजह बताई
क्या है GRAP?
GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक योजना है। यह योजना वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आधार पर विभिन्न स्तरों पर लागू की जाती है। AQI एक संख्या है जो हवा की गुणवत्ता को मापती है।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेंगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें टाइम और शेड्यूल