Logo
डीएमआरसी ने चरण चार के तहत सभी लाइनों के एक ही स्थान से परिचालन सेवा का संपूर्ण नियंत्रण एवं कमांड के लिए ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने चरण चार के तहत सभी लाइनों के एक ही स्थान से परिचालन सेवा का संपूर्ण नियंत्रण एवं कमांड के लिए ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (OCC) का शुभारंभ किया। डीएमआरसी मुख्यालय मेट्रो भवन में बनाए नए ओसीसी का प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अनावरण किया।

ओसीसी पूरे मेट्रो सिस्टम को करेगा कंट्रोल

इस मौके पर डॉ. विकास कुमार ने कहा कि डीएमआरसी यात्रियों की सुलभ, सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिए हर संभव प्रयास करती है। नए आधुनिक ओसीसी से परिचालन और सटीक व सुगम होगा। डीएमआरसी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, ओसीसी पूरे मेट्रो सिस्टम, जैसे चल स्टॉक, स्टेशन, सिग्नल, ट्रैक इत्यादि की रिमोट विजिबिलिटी और गतिशीलता की व्यवस्था करता है।

इसके अलावा कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल की मॉनिटरिंग भी आसानी से करता है। इस प्रकार ओसीसी से यात्री और सिस्टम दोनों की हमेशा मॉनिटरिंग की जाती है। मेट्रो भवन के तीसरे तल पर स्थापित नए ओसीसी के द्वारा न केवल रेड लाइन (लाइन-1: रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा) और येलो लाइन (लाइन-2 समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) के वर्तमान नेटवर्क के परिचालन का प्रबंध किया जाएगा।

वहीं, फेज चार के आगामी कॉरिडोर, लाइनों, अर्थात दिल्ली एरोसिटी से तुगलकाबाद स्टेशन, रिठाला से बवाना-नरेला-कुंडली, लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के जनता के लिए चालू होने पर ट्रेनों की आवाजाही की मॉनिटरिंग की जाएगी। यह ओसीसी फेज चार के तहत आने वाले नए कॉरिडोर के लिए एक केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर बनाया गया ओसीसी

डीएमआरसी नेटवर्क को भी अब मेट्रो भवन के ओसीसी द्वारा नियंत्रित किया जा सकेगा। अब तक रेड और येलो लाइनों के लिए ओसीसी का संचालन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से किया जा रहा था और बाकि लाइनों का परिचालन कार्य मेट्रो भवन के चौथे और छठे तल पर स्थित ओसीसी से किया जा रहा था। आज इस नए ओसीसी की स्थापना से, डीएमआरसी का संपूर्ण नेटवर्क अब एकीकृत रूप में डीएमआरसी मुख्यालय, मेट्रो भवन से नियंत्रित किया जाएगा।

अब डीएमआरसी का संपूर्ण ट्रेन परिचालन, जिसमें कुल 415 कि.मी. नेटवर्क, 388 ट्रेनें, 301 स्टेशन और 40 इंटरचेंज स्टेशन शामिल हैं, को स्टाफ के कुशल उपयोग द्वारा बेहतर तरीके से एक ही भवन से नियंत्रित किया जा सकेगा। सनद रहे कि यह डेटा फेज चार के अनुमोदित कॉरिडोर तक का है।

डीएमआरसी के 29 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों के साथ, एक लाइन में खराबी, संभावित रूप से अन्य लाइनों को प्रभावित कर सकती है। एक ही स्थान पर विशेषज्ञ कर्मचारियों की एकाग्रता, तुरंत निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। ओसीसी में मुख्य नियंत्रक, यातायात नियंत्रक, ट्रैक्शन पावर नियंत्रक, सिग्नलिंग नियंत्रक और सहायक प्रणाली नियंत्रक कार्यरत हैं जो चौबीसों घंटे/सातों दिन ओसीसी का प्रबंधन और पर्यवेक्षण करते हैं और ये ट्रेन परिचालन की नियमितता, सुरक्षा तथा संरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।

5379487