Delhi News: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में टैक्सी लूटने का विरोध करने पर ड्राइवर को गोली मार दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 41 वर्षीय राकेश कुमार मूलरूप से कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।
टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली
पुलिस के अनुसार, 2-3 मार्च की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे प्रेम नगर, सफदरजंग बस ट्रमिनल के नजदीक फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायल पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका है। घायल टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि एक शख्स संदिग्ध हालत में उसकी कार के आसपास घूम रहा था। टोकते ही उसने कार लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर पीड़ित को गोली मार कर आरोपी फरार हो गया। कोटला पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी का सुराग हाथ लग सकें।
पत्नी और बेटी को घर बुलाने के लिए साले को अगवा
वहीं, दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से अगवा किए गए 11 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार शख्स और कोई नहीं, बल्कि बच्चे का जीजा है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इसने अपनी पत्नी और बेटी को वापस बुलाने के लिए साले को अगवा किया था ताकि ससुराल पक्ष को डरा धमकाकर दबाव बनाया जा सके। आरोपी का नाम 33 वर्षीय समीर उर्फ मुनीश है।
पुलिस ने दी यह जानकारी
डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, 23 फरवरी को शिकायतकर्ता तब्बसुन खातून ने बताया कि उसका 11 साल का बेटा पति की कापसहेड़ा स्थित दुकान पर पानी देने गया था, जो वापस नहीं लौटा। इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता के पति कसार अली ने बताया कि उन्हें उनके दामाद समीर उर्फ मुनीश के फोन आ रहे हैं, जो बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। इस बीच शिकायतकर्ता ने आरोपी की बात मान ली, जिसके बाद वह बच्चे को लेकर आई एन ए मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वह उसे पुलिस के डर से छोड़ भाग गया। आरोपी के पीछे लगी पुलिस ने आखिर उसे अहमदनगर, महाराष्ट्र से अरेस्ट कर लिया।