Logo
मानसून के चलते अकसर जगह-जगह जलभराव की वजह से वाहन चालकों को कई परेशानियां उठानी पड़ती है। इसको लेकर दिल्ली परिवहन निगम ने जलभराव को देखते हुए कई रूटों पर परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया है।

DTC Buses Route Change: मानसून के चलते अकसर जगह-जगह जलभराव की वजह से वाहन चालकों को कई परेशानियां उठानी पड़ती है, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस आदि भी फंस जाती हैं। ऐसे में इस समस्या को कम करने के लिए डीटीसी ने कुछ रूटों पर परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया है।

जलभराव होने के कारण अंडरपास से नहीं चलेंगी बसें

इस बारे में डीटीसी के जनसंपर्क प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते मिंटो रोड ब्रिज, प्रहलादपुर अंडरपास व जखीरा अंडरपास में जलभराव होने के कारण बस परिचालन में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रूटों की बसों के वाया में वैकल्पिक बदलाव किया गया है।

इन बसों के रूस में किया बदलाव

राकेश के अनुसार, मिंटो रोड ब्रिज के नीचे से रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440 ए, 445, 460, 500, 505, 522 स्पे., 604, 615, 729, 951, आरएल 77, 752,  आरएल 77 एक्सटेंशन, एक्सप्रेस-4 आदि बसें कनाट सर्कल से मिंटो ब्रिज, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की दिशा में जाते समय सुपर बाजार, बाराखम्बा रोड से बाएं मुड़कर महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, रामलीला ग्राउंड व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी।

विवेकानंद मार्ग, मिंटो ब्रिज सर्कल, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ से कनॉट सर्कल की और जाते समय कमला मार्किट, बहादुरशाह जफर मार्ग, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखम्बा रोड व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी, जबकि प्रहलादपुर अंडरपास रूट संख्या 34, 34।, 433, 440।, 473।, 511, 511।, 525, 544, 717, 717 ए, 717 बी आदि अम्बेडकर नगर, संगम विहार, मां आनंदमयी मार्ग, संगम विहार से बदरपुर बॉर्डर की और जाते समय ऍम बी रोड, मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी।

बदरपुर बॉर्डर से मां आनंदमयी मार्ग, संगम विहार, अम्बेडकर नगर की और जाते समय मथुरा रोड, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन,कालकाजी डिपो, माँ आनंदमयी मार्ग व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी। जखीरा अंडरपास रूट संख्या 108, 234, 234 ए , 778, 801, 816, 817 एन, 832, 917, 968 आदि। मोती नगर, कर्मपुरा से जखीरा अंडरपास की दिशा में जाते समय जखीरा, रोहतक रोड, पंजाबी बाग, ब्रिटानिया चौक, लॉरेंस रोड, केशवपुरम ए-1, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी।

राकेश के अनुसार, सुभद्रा कॉलोनी, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से मोदीनगर की और जाते समय शास्त्री पार्क, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, केशवपुरम ए–1, लारेंस रोड, ब्रिटानिया चौक, पंजाबी बाग, जखीरा व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी। पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाली बसें दोनों दिशा में जखीरा फ्लाईओवर व सराय रोहिल्ला चौराहा व आगे अपने गंतव्य की और जाएगी।

आजाद मार्किट अंडरपास रूट संख्या 219ए, 219 एसटीएल, 32ए, 233 एसटीएल , 236ए , 236 एक्सटेंशन, 247 आदि। जबकि अशोक पार्क से जखीरा पुल के ऊपर से वाया सराय रोहिल्ला, पुराना रोहतक रोड, फिल्मिस्तान तथा आगे अपने निर्धारित रूट से आयेंगी व जायेगी तथा रूट संख्या 247 की बसें शास्त्री नगर से आगे सराय रोहिल्ला, पुराना रोहतक रोड, फिल्मिस्तान, व आगे अपने निर्धारित रूट से आएगी व जाएगी। उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जाता है कि उपरोक्त अंडरपास से पानी की निकासी के बाद बस परिचालन के लिए उपयुक्त मार्ग उपलब्ध होने पर बसें अपने पूर्व निर्धारित वाया का प्रयोग करेंगी।

5379487