दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एक छात्रा ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) में की है। हालांकि, प्रोफेसर ने इन आरोपों को झूठा बताया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला दो दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है। जिस छात्रा ने प्रोफेस पर आरोप लगाया है। वह रामजल कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। उसका कहना है कि वह रिक्शा से मेट्रो स्टेशन जा रही थी। इस दौरान कॉलेज में कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर भी उसी रिक्शे में थे। जब छात्रा रिक्शे से उतर गई तो प्रोफेसर ने उसका पीछा किया और उससे कहा कि कॉफी पीने चलते हैं। छात्रा का आरोप है कि बाद में प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इससे वह घबरा गई और घर जाने के बाद अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
प्रोफेसर को नहीं किया गया सस्पेंड
हालांकि, काफी दिनों तक चुप रहने के बाद छात्रा ने 20 दिसंबर को आईसीसी में घटना के बारे में बताया और फिर 23 दिसंबर को लिखित में शिकायत भी दी। वहीं इस घटना से आक्रोशित होकर छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर अजय अरोड़ा से मिलकर प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की है। खबरों की मानें, तो प्रोफेसर अरोड़ा ने कहा कि छात्रा की ओर से आईसीसी में शिकायत दी गई है। अब कमेटी ही मामले की जांच करेगी। जो भी कार्रवाई होगी वह नियमों के आधार पर की जाएगी। अभी प्रोफेसर को सस्पेंड नहीं किया गया है।
क्या बोले प्रोफेसर
वहीं, आरोपी प्रोफेसर ने इस पूरे मामले को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए है, वो निराधार है। उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने इसका आरोप कॉलेज के ही कुछ शिक्षकों पर लगाया है। आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि छात्रा को भड़काकर उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी प्रोफेसर पर अभद्रता और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप भी लग चुका है।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली में पहली बार वोट कर सकेंगे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों, मिला मतदान का अधिकार