Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों को एक बार फिर से जल संकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि आज और कल दिल्ली के कई इलाकों में मरम्मत कार्य और अंडर ग्राउंड जलाशय की सफाई के कारण पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि जरूरत के हिसाब से ही पानी का इस्तेमाल कर और पानी को स्टोर करके रखें।
WATER ALERT
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 15, 2024
Due to flushing of UGRs at Khyala Phase-1 BPS, water supply in following areas shall not be available/available at low pressure in evening of 16.02.2024:#alert #supply #Updates pic.twitter.com/Ljp4ipNtjR
इन इलाकों में नहीं आएगा कल तक पानी
ख्याला फेज वन में अंडरग्राउंड जलाशय की मरम्मत की वजह से शुक्रवार और शनिवार दोपहर तक कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसमें मोती नगर, टैगोर गार्डन, पीतमपुरा, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, चांद नगर, शकूरपुर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, हरी नगर, सरस्वती गार्डन, करमपुरा, गणेश नगर, मानसरोवर गार्डन, तिहाड़ गांव, शारदा पुरी, मोती नगर, रानी बाग, ख्याला गांव, रमेश नगर और राजा गार्डन सहित कई इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत होगी।
पानी की पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते सप्लाई प्रभावित
बता दें कि बुराड़ी मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी लिमिटेड द्वारा 700 मिमी व्यास की पानी की पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते अधिकारी ने 18 घंटे के लिए शटडाउन को मंजूरी दे दी है। इसकी वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इस दौरान बुराड़ी, एकता कालोनी, गढ़ी, प्रेम नगर, हरिजन बस्ती, बाबा कॉलोनी, संत नगर, लक्ष्मी विहार, तोमर कॉलोनी, कौशिक एनक्लेव, कादीपुर वार्ड के सभी गांव, नगली पूना, स्वरूप विहार प्रभावित होंगे।
वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर लोगों के अनुरोध पर उपलब्ध रहेंगे, जिसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर 01123537879, 23538495, 23634469 संपर्क कर आप टैंकर बुलवा सकते हैं।