Logo
DUSU Election Result 2024: डूसू चुनाव को लेकर छात्रों और प्रत्याशियों का इंतजार खत्म होने वाला है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दिए थे, लेकिन अब रिजल्ट जारी किया जाएगा।

DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट को लेकर छात्रों और उम्मीदवारों का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले 2 महीने से चुनाव जारी करने पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब फाइनल तारीख सामने आ गई है, जिस दिन इस चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्रों ने अपने उम्मीदवारों के लिए करीब 2 महीने पहले 27 सितंबर को ही वोट डाले थे, लेकिन तभी से इंतजार करते-करते 2 महीने का वक्त बीत गया और अब जाकर चुनाव का रिजल्ट आने वाला है।

कब जारी किए जाएंगे चुनाव के नतीजे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी 24 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कैंपस में जो गंदगी फैलाई गई थी, उम्मीदवारों की ओर से उसे साफ कर दिया गया है, ऐसे में 24 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। कल सुबह 8 बजे से ही डूसू चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, इस दौरान कैंपस के मेन गेट पर भारी पुलिस बल तैनात रहेंगे। यूनिवर्सिटी के चीफ इलेक्शन अफसर ने दावा किया कि चुनाव के दौरान फैलाई गंदगी को पूरी तरह साफ कर लिया गया है।

चुनाव के नतीजों पर क्यों लगी थी रोक

बताते चलें कि डूसू चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों ने पैम्फलेट और पोस्टर से पूरे कैंपस को गंदा कर दिया था। दिल्ली में जगह-जगह पैम्फ्लेट चिपका दिए गए थे। सड़कों पर भी हजारों-लाखों पैम्फलेट गिरे पड़े थे, जिससे पूरी राजधानी गंदी हो गई थी। वैसे तो इस चुनाव का रिजल्ट 28 सितंबर को ही जारी होने वाला था, लेकिन गंदगी को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दिया और आदेश दिया कि जब तक उन्हीं प्रत्याशियों द्वारा दिल्ली को साफ नहीं किया जाता है, तब तक चुनाव जारी नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के छात्रों को सीएम आतिशी का तोहफा: यूनिवर्सिटीज में शुरू होगा 'बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम'

5379487