Logo
DU Laxmibai College: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल ने बीते दिनों बच्चों के क्लासरूम में गोबर से लिपाई की थी। इसके बाद मंगलवार को DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री प्रिंसिपल के ऑफिस में गोबर लेकर पहुंचते हैं और वहां की दीवारों पर गोबर से पुताई कर देते हैं।

DU Laxmibai College Dung Controversy: दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री मंगलवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज के प्रिंसिपल की ऑफिस में गोबर लेकर पहुंचे। उन्होंने ऑफिस की दीवारों पर गोबर से पुताई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते दिनों डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह बच्चों के क्लासरूम की दीवारों पर गोबर लगा रही थी। इसको लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने बताया कि यह रिसर्च प्रोजेक्ट का पार्ट है। अब इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।  

गोबर लेकर प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे DUSU अध्यक्ष

मंगलवार दोपहर के समय DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री लक्ष्मीबाई कॉलेज के प्रिंसिपल लेकर पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल वहां पर मौजूद नहीं थी। इस दौरान ऑफिस में मौजूद वाइस प्रिंसिपल के साथ रौनक खत्री के बीच जोरदार बहस भी होती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वाइस प्रिंसिपल प्रो. लता शर्मा DUSU अध्यक्ष से कहती हैं कि प्रिंसिपल मैम ऑफिस में मौजूद नहीं है, तो उनकी गैरमौजूदगी में यहां पर कुछ मत करिए। इसके जवाब में रौनक खत्री ने कहा कि जब बच्चों के क्लासरूम में गोबर लगाया गया, तो वहां पर बच्चे भी मौजूद नहीं थे।

इस पर वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि क्लासरूम कॉलेज का है। साथ ही उन्होंने रौनक खत्री से सवाल किया कि क्या वह कॉलेज के छात्र हैं। इसके जवाब में रौनक खत्री कहते हैं कि वह DUSU के अध्यक्ष हैं, जिसके नाते उनकी कुछ जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल ने जो प्रयोग बच्चों के क्लासरूम में किया है, वह यहां पर भी लागू किया जाएगा। इस दौरान  DUSU अध्यक्ष और वाइस प्रिंसिपल के बीच काफी ज्यादा बहस देखने को मिली। इस बीच रौनक ने ऑफिस की दीवारों पर गोबर से पुताई की।

प्रिंसिपल ऑफिस के बाथरूम में भी लगाया गोबर

प्रिंसिपल ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगाने के बाद DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री वॉशरूम में भी घुस गए। उन्होंने ऑफिस के बाथरूम की दीवारों पर भी गोबर लगाया और कहा कि कॉलेज में बच्चों को सही ढंग साफ वॉशरूम भी नसीब नहीं हो रहा है। जबकि प्रिंसिपल के ऑफिस का वॉशरूम भी आलीशान है।

बता दें कि मंगलवार सुबह ही DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि आज वह अपने साथियों के साथ प्रिंसिपल ऑफिस में जाकर लिपाई करेंगे। वीडियो में रौनक खत्री ने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रिंसिपल ऑफिस में गोबर की लिपाई के बाद मैडम अपने कक्ष की एसी निकालकर बच्चों को सौंप देंगी।

ये भी पढ़ें: डीयू के कॉलेज में गजब रिसर्च: क्लास रूम की दीवारों पर गोबर और मिट्टी से पुताई, प्रिंसिपल बोलीं- 'शोध का हिस्सा'

5379487