Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में बनी रहती है। कभी दिल्ली मेट्रो के अंदर से डांस का तो कभी स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होता है। ताजा वीडियो पैसे चोरी के शक में महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया नजरिये से देख रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
बुजुर्ग महिला के पर्स से निकले पैसे को बताया अपना पैसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जो काले रंग की सूट पहनी है, वह अन्य महिला यात्रियों की बैग चेक कर रही है। उसकी इस हरकत से बाकी महिलाएं नाराज हो जाती हैं और गुस्से में आकर अपने बैग दिखाने लगती हैं। इसी दौरान वह महिला एक बुजुर्ग महिला पर चोरी का आरोप लगाती है और उसके पर्स से निकले पैसों को अपना बताने लगती है। तो वहीं बुजुर्ग महिला सफाई देते हुए कहती है कि वह अपनी दवा लेने निकली थीं। हालांकि वे महिला अपनी बात पर अड़ी रहती है और बुजुर्ग महिला के पर्स से निकले पैसे को ले लेती है।
Kalesh b/w these Ladiez inside Delhi metro over the doubt of stealing money pic.twitter.com/Se3FeHufQe
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 24, 2025
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, जानें टोल की नई दरें
यूजर्स ने दिए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
बता दें कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'घर के कलेश' अकाउंट से सोमवार यानी 24 मार्च को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 200 से अधिक लोग लाइक किए हैं। इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है, 'क्या लड़ाई के अंत में वह अपने जीजा जी को बुलाने वाली है?' दूसरे यूजर्स ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि महिलाओं के झगड़े कभी खत्म नहीं होंगे।' एक और यूजर्स ने लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो अब न्यूयोर्क मेट्रो बनता जा रहा है। तो वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि मुझे लगता है कि ये दोनों महिलाएं असली चोर है।'
ये भी पढ़ें: बजट 2025-26: दिल्ली में चलेंगी 5000 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें, मेट्रो के लिए इतने करोड़ रुपये का ऐलान