Delhi: शाहदरा पुलिस ने एक शख्स को अपने ही मालिक से विश्वासघात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी ने 2.8 लाख रुपये लूट की झूठी कहानी बनाई थी। आरोपी 22 वर्षीय आर्यन के पास से पुलिस ने 2.44 लाख रुपये बरामद भी कर लिए हैं।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, 19 जनवरी को आनंद विहार थाने को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि दो बाइक सवार लड़कों ने रुपये छीन लिए हैं। यह पता चलते ही सांई मंदिर श्रेष्ठ विहार, बस स्टैंड के पास पुलिस पहुंची, जहां कॉलर अमन मल्होत्रा ने 2.5 लाख रुपये छीनने की जानकारी दी।
मालिक के रुपये हड़पने के लिए रची साजिश
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चार एटीएम कार्ड और 44 हजार रुपये अपने कर्मचारी आर्यन निवासी खिचड़ीपुर को दिए थे। उसे एटीएम से 2 लाख 4 हजार निकालने और फिर पूरी रकम झिलमिल में अपने जीजा को सौंपने को कहा था। एटीएम से उक्त रकम निकालने के कुछ देर बाद आर्यन ने अमन को बताया कि दो बाइकें उसकी स्कूटी का पीछा कर रही हैं। कुछ देर बाद आर्यन का मोबाइल फोन बंद हो गया। शाम लगभग 7 बजे आर्यन घर पहुंचा और बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे साई बाबा मंदिर, श्रेष्ठ विहार के पास रोका। उसके साथ मारपीट की और रुपये छीन कर फरार हो गए।
पूछताछ में बयां की पूरी कहानी
पूछताछ के दौरान आर्यन की कहानी संदिग्ध लगी, जिसके बाद केस दर्ज कर उससे गहन पूछताछ की गई। आर्यन ने पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद सूर्य नगर, गाजियाबाद में उसके रिश्तेदार के घर से 2.44 लाख रुपये बरामद कर लिए गए। केस में आर्यन को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।