Famous Japnesse Resturant in Delhi: अगर आप दिल्ली में रहकर जापानी खाने का स्वाद चखना चाहते हैं, तो यह कुछ रेस्टोरेंट काफी फेमस हैं। दिल्ली में जापानी, कोरियन, वियतनामी जैसी कुजीन भी लोकप्रिय होने लगे हैं। दिल्ली एक ऐसा शहर है, जो अपने फूड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। ऐसी कोई सी डिश और कुजीन नहीं है, जो यहां न मिल सके। इसलिए आप हम आपको दिल्ली के फेमस जापानी रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे।
गप्पी बाय ऐ में अलग-अलग मेनू के साथ मिलता है शाकाहरी खाना
दिल्ली के लोधी कॉलोनी मार्केट में स्थित 'गप्पी बाय ऐ' का जापानी बार और किचन है। जो दोपहर और रात को अलग-अलग मेनू के साथ शाकाहारी भोजन देता है। जब भी आप लोधी गार्डन की तरफ आएं, तो इस रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद जरूर चखें। यहां के गप्पी सिग्नेचर ब्लैक कॉड, एक्सोटिक मशरूम ग्योज़ा और चाशू रामेन ज़रूर ट्राई करें।
रत्न फुजीया पुरानी सजावट और पारंपरिक जापानी डिश के लिए फेमस
दिल्ली का फेमस रेस्टोरेंट 'रत्न फुजीया' करीब चार साल पुराना है। यह रेस्तरां अपनी पुरानी सजावट और पारंपरिक जापानी भोजन के लिए काफी फेमस है। चाणक्यपुरी के पॉश इलाके में स्थित सुकियाकी चिकन और एबी टेम्पुरा जैसी आम जापानी वस्तुओं के साथ-साथ मंदारिन चाउ और मिजुताकी सूप की वैरायटी काफी फेमस हैं। दिल्ली में रहने वाले लोग इस जापानी रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां दो लोग आराम से 1800 रुपये में खाना खा सकते हैं।
सुशी हॉस रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें
दिल्ली के फेमस जापानी रेस्टोरेंट में शामिल 'सुशी हॉस' काफी फेमस है। यदि आप बड़े पैमाने पर खुश रहना चाहते हैं, तो आप इस रेस्टोरेंट में जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें। यह वह जगह है, जहां आपको कॉल करना होगा और अपने खाने का ऑर्डर देना होगा। आप होम-डिलीवरी के साथ सुशी हॉस के रेस्टोरेंट के खाने का मजा ले सकते हैं। यहां के टूना माकी, टोक्यो रोल और प्रॉन टेम्पुरा का स्वाद जरूर चखें। यहां आकर दो लोगों 500 रुपये में अच्छे से खाना खा सकते हैं।
कम्पाई रेस्टोरेंट के व्यंजन खाना खाने के लिए मजबूर करेगा
दिल्ली की एयरोसिटी रोड पर स्थित 'कम्पाई' में काफी अच्छी सजावट है, जो समकालीन और पारंपरिक जापानी भोजन क्षेत्र दोनों का अहसास कराती है। स्वादिष्ट जापानी व्यंजनों से भरपूर उनका मेनू आपको यहां का खाना खाने के लिए मजबूर कर देगा। इस रेस्टोरेंट के सबसे ज्यादा व्यंजन मंगरू, उनागी और कम्पाची शामिल हैं।