Logo
Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सुभाष कॉलोनी रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते समय दो छात्रों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इन दोनों छात्रों की पहचान लवेश और कुणाल के रूप में हुई है। ये दोनों 10वीं क्लास के छात्र थे।

Faridabad: आज हर युवा रील बनाने के क्रेज में खोया हुआ है। इसी कड़ी में ताजा मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी से सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। इन दोनों की पहचान लवेश और कुणाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सुभाष कॉलोनी में ही रहते थे और 10वीं क्लास में पढ़ते थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

रेलवे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को शाम 5 बजे के करीब सूचना मिली थी कि सुभाष कॉलोनी से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही मृतकों की पहचान के लिए सुभाष कॉलोनी में रह रहे लोगों से पूछताछ की गई है। उन लोगों के बताने के बाद ही मृतकों की पहचान हो पाई। छात्रों की मृत्यु के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

रील बनाने के शौक ने ली जान

पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद सामने आया है कि जिन दोनों छात्रों की मृत्यु हुई है, वह दोस्त थे और 10वीं क्लास में पढ़ते थे। पुलिस को मौके से ईयर फोन और मोबाइल मिला। पुलिस का कहना है कि नए साल के लिए दोनों वीडियो या रील बना रहे थे। ऐसे में अचानक से तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में दोनों छात्र आ गए। पुलिस इस मामले में अलग-अलग स्तर से जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई नवल का कहना है कि दोनों दोस्तों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव दे दिए गए हैं।

5379487