Farmers Protest Delhi: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई रूट डायवर्ट करने के बारे में बताया गया है। वहीं दिल्ली और नोएडा पुलिस ने दिल्ली आने-जाने वाले लोगों से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक जाने की अपील की है। 

इन वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

इस एडवाइजरी में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान, जानें क्या हैं किसानों की मांग

इन रास्तों से जा सकेंगे

  • किसानों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है जिसके कारण चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की तरफ जाने वाले वाहन संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। 
  • वहीं कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। 
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से नोएडा सेक्टर 18 होते हुए एलीवेटेड रोड का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल पर जा पाएंगे। 
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर होते हुए कालिन्दी कुंज की तरफ से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। 
  • वहीं ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को हाजीपुर अंडरपास से होते हुए कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा। 
  • दिल्ली जाने वाला वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर टोल से खुर्जा की तरफ उतरकर जहांगीरपुर होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
  • सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर न उतरकर, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर दादरी, डासना होकर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं। 

अगर किसी तरह की आपातकालीन स्थिति होती है, तो उसके लिए डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा। किसी भी तरह की समस्या के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। आपातकालीन स्थिति में आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सूचना दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ग्रैप-4 लागू होने से होंगे ये बदलाव: इन यातायात साधनों पर लगेगी लगाम, सब्जी और दूध पर भी पड़ेगा असर