Fire Broke out in Factory in Narela: दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मी फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में यह आग किन कारणों से लगी है।
Fire breaks out in a factory in Narela area. 20 fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहां पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। आग की लपटें दूर-दूर तक साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
#WATCH दिल्ली: नरेला इलाके में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/VqbDxL5tR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
दमकल विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास नरेला के भोरगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर 20 दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गई। फिलहाल, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए है। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए 100 से ज्यादा कर्मी लगे हुए है।