Delhi to Ayodhya first Flight: दिल्ली से अयोध्या धाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो गई है। पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आएं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) ने शनिवार को अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के कामकाज का निरीक्षण भी किया। इस एयरपोर्ट को अब महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम (Maharishi Valmiki International Airport) के नाम से जाना जाएगा। इस एयरपोर्ट को करीब 1,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
क्या बोले इंडिगो फ्लाइट के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर
इंडिगो फ्लाइट के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि आज मेेरे संस्थान ने मुझे इस योग्य समझा कि इस महत्वपूर्ण फ्लाइट की कमांड मुझे दी है। उम्मीद करते हैं कि आपकी यात्रा हमारे साथ सुखद और मंगलमय रहेगी। हम 35,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ेंगे। अनुरोध है कि आप सभी अपने स्थान पर बने रहें और अपनी यात्रा का आनंद लें। जय श्री राम। जैसे ही पायलट ने जय श्री राम बोला। ऐसे ही यात्रियों ने भी जय श्रीराम के नारे लगाए।
#WATCH | IndiGo pilot captain Ashutosh Shekhar welcomes passengers as the first flight takes off from Delhi for the newly constructed Maharishi Valmiki International Airport, Ayodhya Dham, in Ayodhya, UP. pic.twitter.com/rWkLSUcPVF
— ANI (@ANI) December 30, 2023
यात्रियों में फ्लाइट में बैठने से पहले लगाए जय श्री राम के नारे
दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते वक्त लोगों ने 'जय राम, श्री राम' के नारे लगाए। इस दौरान कुछ यात्री भगवा रंग में नजर आएं।
#WATCH | Delhi: People chant 'Jai Ram, Shri Ram'as they board the first flight for the newly built Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 30, 2023
PM Modi today inaugurated Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham. pic.twitter.com/Kry1P58VZF