Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हरिनगर इलाके में एक व्यक्ति ने चार साल के जुड़वा बच्चे के पेट में कंप्रेसर से हवा भर दी। इसके बाद बच्चे के पेट में दर्द होने लगा और खून निकलने लगा। आनन-फानन में परिजन बच्चे को पास के अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें लोकनायक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल से शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के पिता के बयान आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपी बच्चे का दूर का मामा लगता है।
मजाक पड़ा भारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू कुमार परिवार के साथ गोपाल नगर में रहते हैं। परिवार में पत्नी और चार साल के दो जुड़वा बच्चे हैं। वह इलाके में टेंट हाउस में काम करते हैं। इसी मकान में उनके दूर के रिश्ते के मामा रंजीत भी रहते हैं। 14 जून को वह अपने घर में मौजूद थे। सुबह दस बजे बच्चे रंजीत के कमरे में खेलने गए। कुछ देर बाद दोनों बच्चे रोते हुए कमरे पर आ गए। रोने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि रंजीत ने कंप्रेशर पाइप से उसके प्राइवेट पार्ट के जरिए पेट में हवा भर दी है।
ये भी पढ़ें:- 4 दिन में पहुंचेगा महाराष्ट्र-ओडिशा, UP-बिहार समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
बच्चे की हालत खतरे से बाहर
इसके बाद बच्चे के पेट से खून निकलने लगा और पेट में दर्द होने लगा। बच्चे के पिता ने जब यह बात आरोपी मामा से पूछी तो उन्होंने कहा कि मजाक में उसने कंप्रेसर की पाइप से बच्चों के पेट में हवा भर दी है। उसके बाद पिता बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लोकनायक अस्पताल रेफर कर दिया। राहत की बात है कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। 16 जून को बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया।