Logo
दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार की रात गैंगवॉर हुआ। इसमें बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंंटी गैंग के एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी है।

Gangwar in Delhi: दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार की रात गैंगवॉर देखने को मिला है। यहां टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने अपने एंटी गैंग के एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बदमाश की पहचान अमित (22) के रूप में हुई है। वह गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था। अमित हाल ही में जेल से बाहर आया था। शनिवार देर रात टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसका मर्डर कर दिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाई थी। जिसके बाद बदमाश अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। 

दिल्ली में लगातार हो रही गैंगवार की घटनाएं

बता दें कि दिल्ली में गैंगवार की घटना नई नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस घटना के बाद एक बार फिर कानून व्यस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।इससे पहले 13 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आया था। वहीं 27 सितंबर को दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम पर भी फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे मोस्टवॉटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी। 

jindal steel jindal logo
5379487