Logo
Gokulpuri Murder: दिल्ली के गोकुलपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते दो सगे भाइयों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। जांच में पता चला कि युवक अपने पड़ोस की लड़की से प्यार करता था।

Gokulpuri Murder: बीते सोमवार को रात को दिल्ली के गोकुलपुरी में एक 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर गई थी। इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शाहरुख (19) और साहिल (22) शामिल हैं। दोनों भाइयों ने बहन के साथ युवक के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि यह पूरा मामला गोकुलपुरी के संजय कॉलोनी की है।

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक हिमांशु अपने इलाके में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। वे दोनों अक्सर मिला भी करते थे। लेकिन लड़की के घर वालों को यह बिल्कुल पसंद नहीं थे। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी। साथ ही, पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

मृतक के परिजनों ने जाम किया था हंगामा

सोमवार की देर रात को हिमांशु को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मंगलवार को मृतक के परिजनों ने शव को गोकुलपुरी चौक पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद से हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान मृतक को न्याय दिलवाने साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को वापस भेजकर जाम खुलवा दिया था। हालांकि बाद में परिजनों ने कर्दमपुरी श्मशान घाट पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें: सड़क पर खूनी खेल का खुला राज: लड़की ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव, तो युवक ने किया चाकू से वार

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली युवती से हिमांशु की दोस्ती थी। इसको लेकर लड़की के परिजनों ने कई बार हिमांशु दूर रहने के लिए धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी दोनों साथ में घूमने के लिए गए थे। जिसके बारे में लड़की के परिजनों को पता चल गया था।

घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी

मृतक के अजीत का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी कई बार हिमांशु की अकेले में पिटाई की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी साहिल और शाहरुख ने हिमांशु को घर से बाहर निकलते ही उसे मारना शुरू कर दिया। वहीं, परिवार के सदस्य अंकित ने बताया कि सोमवार को रात करीब 8:30 बजे लड़की के दोनों भाई हिमांशु को घर से बात करने के बहाने से बुलाकर ले गए थे।

इसी दौरान उन्होंने चाकू से हिमांशु के ऊपर हमला कर दिया। हमले के बाद हिमांशु भागते हुए घर की ओर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही गिर गया। हिमांशु की मां ने उसे रास्ते में पड़ा देखकर परिजनों को बुलाया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्राइम टीम ने मौके से जुटाए सबूत

वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस के अलावा क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। साथ ही वारदात के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शाहदरा में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ा

5379487