Gold and Silver Rates Delhi: अगर आप भी सोने के जेवर बनवाने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि अब सोना खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बढ़ोतरी के बाद सोना लखपति हो चुका है। सोना अपने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर एक लाख रुपए को क्रॉस कर चुका है। वहीं चांदी की कीमत भी एक लाख रुपए को पार कर चुकी है।
गुड रिटर्न्स के अनुसार सोने-चांदी की कीमत
- गुड रिटर्न्स के अनुसार, दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जो कल 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी।
- वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 93,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जो कल 90,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी।
- 18 कैरेट सोने की कीमत 76,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जो कल 73,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी।
- वहीं चांदी की कीमत भी एक लाख रुपए पार कर चुकी है। चांदी की कीमत 1,01,00 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा-अलीगढ़ के किसानों चमकेगी किस्मत: 41 गांवों की जमीन खरीदेगा YEIDA, सीधे खाते में ट्रांसफर होगा मुआवजा
मनी कंट्रोल के अनुसार सोने की कीमत
- मनी कंट्रोल के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
- वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 93,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
बुलियन्स के अनुसार क्या है सोने-चांदी की कीमत
- बुलियन्स के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 98,710 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
- वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 90,484 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
- 20 कैरेट सोने की कीमत 82,258 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
- वहीं अगर चांदी की बात करें, तत बुलियंस के अनुसार, चांदी की कीमत 95740 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
डिस्क्लेमर: ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।