Logo
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार की रात नरेला-सिंघु बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर ग्रैप चार के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शुक्रवार की रात अचानक नरेला-सिंघु बॉर्डर पहुंच गए। यहां उन्होंने देखा कि क्या GRAP 4 के नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है या अभी भी बाहरी ट्रकों की एंट्री राजधानी में कराई जा रही है। इस दौरान मंत्री ने यातायात पुलिस के रजिस्टर भी चेक किए और कोई खामी न पाए जाने पर वापस लौट आए।

दरअसल, दिल्ली में 18 नवंबर को ग्रैप 4 लागू किया गया था। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नरेला-सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रैप 4 लागू होने के साथ ही उन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो प्रदूषण फैलाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमें शिकायत मिल रही थी कि बॉर्डर पर बिना जांच के ही वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। जिसके बाद मैं यहां पहुंचा। यहां चेकिंग के बाद ही बीएस 6 वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं यातायात पुलिस कर्मियों ने बताया कि वो रोजाना 150 से 150 ट्रकों को बॉर्डर से वापस लौटा दिया जाता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ये भी कहा कि जो ट्रक चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं। उनका चालान काट दिया जाता है। 

बता दें कि दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। शनिवार को फिर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट Live: 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त

 

5379487