Logo
Delhi Pollution Update: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सरकारी संस्थानों के लिए पहले ही आदेश जारी कर चुके थे। आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्राइवेट कंपनियों के लिए भी निर्देश जारी कर दिया है।

Delhi Pollution Update: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सख्ती बढ़ाई जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने स्थिति बिगड़ते देख पहले ग्रैप-3 स्टेज लागू करने का फैसला किया, फिर स्टेज 4 लागू कर दिया। दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार जा चुका है, ऐसे में तमाम सरकारी संस्थानों को 50 फीसदी ऑफिस वर्कर के साथ संचालित किया जा रहा है, बाकी को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। अब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्राइवेट कंपनियों के लिए भी निर्देश जारी कर दिया है।

प्राइवेट कंपनियों के लिए क्या निर्देश

गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्राइवेट कंपनियों को भी निर्देश दिया है कि 50 फीसदी लोगों को ही ऑफिस बुलाए, बाकी को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दें। इसके साथ ही कंपनियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिस स्थान से अधिक लोग काम करने के लिए आते हैं, वहां अपना निजी वाहन भेजकर उसे बुला लें, ताकि सभी अपने निजी वाहन का इस्तेमाल नहीं करे। बताते चलें कि दिल्ली में सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग भी बदल चुकी है। तमाम सरकारी वर्कर को अलग-अलग शिफ्ट में काम करने के लिए बुलाया जा रहा है, ताकि किसी एक समय में ट्रैफिक ना हो।

बीजेपी सरकार ने गोपाल राय की अपील

गोपाल राय ने उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बीजेपी सरकार से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में आप की सरकार एक राज्य में है, जबकि बीजेपी की सरकार 5 राज्यों में है। सिर्फ हमारे एक्शन लेने से कुछ नहीं होगा, जब तक बीजेपी की सरकारें भी प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है, तब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। इसलिए मैं बीजेपी की अन्य राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी अपील करता हूं कि प्रदूषण को लेकर सख्ती बरती जाए, ताकि जनता को इससे राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें:- Delhi Pollution: दिल्ली के लोगों को पॉल्यूशन से मामूली राहत, 500 से घटकर 422 पर पहुंचा एक्यूआई

5379487