GRAP-3 revoked from Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदूषण कम होने के बाद ग्रैप 3 की पाबंदियां रविवार को हटा दी गई है। केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने रविवार को राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में सुधार का हवाला देते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 के प्रतिबंधों को वापस लेने की घोषणा की है।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 374 दर्ज किया था। वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों जैसे फरीदाबाद में एक्यूआई 188, गुरुग्राम में एक्यूआई 278, गाजियाबाद में एक्यूआई 260, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 184 और नोएडा में एक्यूआई 242 था। वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप 3 हटा दिया गया है। ऐसे में अब दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हट गई है।
वहीं अब दिल्ली-एनसीआर में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल कारों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के चलते 3 जनवरी को ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई थी। जिसे रविवार को सुधार के बाद हटा दिया गया है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर चार चरणों में बांटा जाता है। स्टेज I (खराब): AQI 201 और 300 के बीच पर लागू किया जाता है। ग्रैप स्टेज II (बहुत खराब): AQI 301 और 400 के बीच लगाया जात है। वहीं स्टेज III (गंभीर): AQI 401 और 300 के बीच 450 लागू किया जाता है। इसके अलावा स्टेज IV (गंभीर प्लस): AQI 450 से ऊपर होने पर लगाया जाता है।