Logo
दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण कम करने के लिए एक नया और अनूठा कदम उठाया है। नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए हीटर बांटे जा रहे हैं ताकि वे आग न जलाएं और प्रदूषण में इजाफा न हो।

Anti Open Fire Campaign: दिल्ली में सर्दियों का मौसम आते ही तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर चुनावी माहौल भी गरमा रहा है। इस बदलते मौसम और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण और जनसुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लागू की हैं।

AAP सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ‘विंटर एक्शन प्लान’ को अमल में लाया है। इसके तहत ‘एंटी ओपन फायर कैंपेन’ की शुरुआत की गई है, इसके जरिये, नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ठंड से बचाने के लिए हीटर बांटे जा रहे हैं। जिसमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों को हीटर वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की।

ठंड से बचाव के लिए दी गई हीटर की सुविधा

इस अभियान के तहत नाइट ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्डों और कर्मचारियों को हीटर दिए जा रहे हैं, ताकि वे ठंड में मजबूरन आग जलाकर खुद को गर्म रखने के लिए प्रदूषण न फैलाएं। दिल्ली सरकार का यह कदम ठंड के दिनों में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

RWA और सरकारी विभागों को निर्देश 

गोपाल राय ने निर्देश दिया है कि दिल्ली के सभी सरकारी विभाग, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), और निर्माण एजेंसियां अपने नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्डों के लिए हीटर उपलब्ध कराएं। इसके माध्यम से दिल्ली सरकार चाहती है कि ठंड के मौसम में प्रदूषण को रोका जाए और नाइट ड्यूटी पर लगे कर्मियों को आरामदायक वातावरण मिले।

एंटी ओपन बर्निंग अभियान का शुभारंभ

दिल्ली सरकार ने 6 नवंबर से एक महीने तक चलने वाले एंटी ओपन बर्निंग अभियान की भी घोषणा की है। इस दौरान, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 588 पेट्रोलिंग टीमें तैनात की जाएंगी। ये टीमें खुले में कचरा और पराली जलाने जैसी घटनाओं पर नजर रखेंगी और प्रदूषण कम करने के लिए बड़े कदम उठाएंगी।

निर्माण स्थलों पर सख्त निगरानी

अभियान के तहत निर्माण स्थलों का निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि धूल और अन्य प्रदूषणकारी तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके। इसके अलावा, किसानों को पराली जलाने के बुरे प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली सरकार का यह कदम ठंड के मौसम में प्रदूषण नियंत्रण में सहायक साबित हो सकता है और शहर के नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राहत का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरा नहीं बल्कि छाई है धुंध की मोटी परत, कई इलाकों में AQI पहुंचा 350 के पार

jindal steel jindal logo
5379487