Logo
अगर आप भी दिवाली बंपर लॉटरी जीतने से चूक गए हैं, तो आप एक बिजनेस की मदद से निश्चित ही करोड़पति बन सकते हैं। एक ऐसा बिजनेस, जिसके फायदे जानकर सट्टा खेलने वाले भी इस बिजनेस से जुड़ने की सोचेंगे।

हर किसी में करोड़पति बनने की चाह होती है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई लोग बिनजेस करते हैं, वहीं कुछ लोग लॉटरी खरीदकर बड़ा इनाम निकलने की दुआ मांगते हैं। हाल में पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट सामने आया है, जिसमें दो लोगों ने तीन-तीन करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। लेकिन, हर कोई लॉटरी खरीदकर करोड़पति नहीं बन सकता है। अगर आप भी लॉटरी खेलते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि इनाम न निकलने पर कितनी मायूसी छा जाती होगी।

आज हम आपको करोड़पति बनने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप न केवल पैसों में खेलेंगे, बल्कि आपके करीबी भी खुशहाल जीवन जी सकेंगे। तो चलिये बताते हैं करोड़पति बनने का आसान तरीका...

कबाड़ी से करोड़पति बनने की कहानी

कबाड़ी से करोड़पति बनने के लिए आपको दिल्ली के शुभम की कहानी सुननी चाहिए। नोएडा से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद शुभम भी अन्य युवाओं की तरह नौकरी की तलाश में थे। भागदौड़ करने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी। इस दौरान शुभम की मुलाकात एक कबाड़ी से हुई। बातोंबातों में कबाड़ी से आमदनी पर बात हुई, तो उसका जवाब हैरान करने वाला था।

दरअसल, कबाड़ी की कमाई इतनी ज्यादा थी, जो कि शुरुआती पैकेज में बड़ी कंपनियां भी नहीं देती। ऐसे में शुभम ने नौकरी करने की बजाए कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने का फैसला लिया। उन्होंने 'द कबाड़ी डॉट कॉम' बनाकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी। अपनी कंपनी को जंक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का नाम दिया। इसके बाद कबाड़ी से करोड़पति बनने का सफर शुरू हो गया। 

घर-घर जाकर इकट्ठा किया कबाड़

शुभम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में केवल तीन लोग ही साथ थे। उनके पास एक रिक्शा और ऑटो था, जिसकी मदद से घर-घर जाकर कबाड़ इकट्ठा करते थे। वक्त के साथ संसाधन बढ़ते चले गए। आज घर के कबाड़ से लेकर छोटे-बड़े ऑफिसों और कंपनियों का कबाड़ इकट्ठा कर मुनाफा कमाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले कम पढ़े लिखे लोग ही यह बिजनेस करते थे, लेकिन मोटे मुनाफे के चलते पढ़े-लिखे लोग भी इस बिजनेस से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय छोटे कस्बे से बड़े कस्बों और छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक, कहीं भी शुरू किया जा सकता है। इसमें नुकसान की आशंका नहीं है, उलटा यह तेजी से आपको मुनाफा देने वाला व्यवसाय है।

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने दिल्ली पुलिस को 2 किलोमीटर दौड़ाया, फिर बोला- सोचा नहीं था पकड़ा जाऊंगा

जानिये कैसे शुरू करें कबाड़ का व्यवसाय
  1. कबाड़ का सामान रखने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास अपनी जमीन नहीं है, तो आप किराये पर ले सकते हैं। जमीन कितनी होनी चाहिए, यह आपके व्यवसाय पर निर्भर रहता है। छोटे पैमाने पर एक कमरे में भी यह व्यवसाय शुरू हो सकता है, लेकिन सामान बढ़ने पर बड़ी जगह की जरूरत होगी। 
  2. ऐसी कंपनियों की जानकारी होनी चाहिए कुछ कंपनियां कबाड़ बेचती हैं, जबकि कुछ कंपनियां कबाड़ को खरीदकर रिसाइकिल करके अच्छे दामों पर बेचती हैं। आपको इन दोनों प्रकार की कंपनियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। शुरुआत में आप छोटे मुनाफे से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन कबाड़ बढ़ने के बाद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
  3. कुछ लोग पुराना सामान खरीदने के लिए सीधे कबाड़ की दुकानें में पहुंचते हैं। इनसे भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जीएसटी अवश्य करा लें शुरुआत में ऐसे व्यवसाय के लिए जीएसटी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन कबाड़ व्यवसाय तेजी से फैलता है। ऐसे में कबाड़ का व्यवसाय शुरू करते ही जीएसटी पंजीकरण करा लेना चाहिए। बाद में पंजीकरण कराने में दिक्कत आई तो परेशानी हो सकती है।
  4. आर्ट एंड क्राफ्ट में विशेषज्ञों को जोड़ें आर्ट एंड क्राफ्ट में कई लोगों को महारत हासिल होती है। ऐसे ग्रुप को जोड़कर पुराने या कबाड़ के सामान को नया लुक देकर बेच सकते हैं। इसके अलावा, ऐसी कंपनियों को भी तलाश लेना चाहिए, जो पुराने सामान को रिसाइकिल करके बाजार में पेश करते हैं। इससे दोनों तरफ मुनाफा ही मुनाफा होगा। तो देर किस बात की, कबाड़ से करोड़पति बनने का सफर शुरू कर दीजिए। 
5379487