Logo
IIT Delhi Technology Officer Course 2024: आईआईटी दिल्ली में टेक्नोलॉजी ऑफिसर का ऑनलाइन कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स के लिए नौकरी कर रहे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IIT Delhi Technology Officer Course 2024: आईआईटी दिल्ली ने अकादमिक सेशन 2024-25 के लिए टेक्नोलॉजी ऑफिसर कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स छात्रों और नौकरीपेशा, दोनों के लिए होगा। चूंकि यह कोर्स ऑनलाइन कराया जाएगा, लिहाजा ज्यादा से ज्यादा लोगों के इस कोर्स से जुड़ने की उम्मीद है। यह कोर्स लगभग 10 महीने का होगा, जिसमें 33 सेशन को शामिल किया जाएगा। इस कोर्स के लिए छात्रों के 70 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी रहेगी। उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली में 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, 6 अप्रैल 2024 से कोर्स की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।  

IIT Delhi  अधिकारी ने दी ये जानकारी 

आईआईटी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के समक्ष प्रमुख चुनौतियां पर जानकारी दी जाएगी। डिजिटल प्राइवेसी एंड साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, ग्लोबलाइजेशन एंड आउटसोर्सिंग कंप्लायंस मैनेजमेंट, टैलेंट एक्कीजिशन एंड रिटेंशन के बारे में भी पढ़ने का मौका छात्रों को दिया जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को आईआईटी दिल्ली की फैकल्टी से बातचीत का मौका, नेटवर्किंग, कैंपस समेत अन्य जानकारी भी मिलेंगी। डिजिटल बिजनेस इकोसिस्टम, इमर्जिंग टेक्नोलॉजी,  क्राइसिस मैनेजमेंट, मैनेजिंग हाइब्रिड इंटरप्राइसेस, सिक्योरिटी, प्राइवेसी और टेक्नोलॉजी पॉलिसी सहित अन्य उभरते क्षेत्रों व तकनीक के बारे में जानने का मौका दिया जाएगा। 

ऐसे होगा एडमिशन 

किसी भी कोर्स में ग्रेजुएट  और कम से कम पांच साल के कार्य अनुभव के आधार पर उम्मीदवार 31 दिसंबर 2023 तक इस ऑनलाइन कोर्स के लिए फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिशन आईआईटी दिल्ली के नियमों के अनुसार सिलेक्शन क्राइटेरिया जैसे उम्मीदवार की प्रोफाइल, सैलरी, काम का अनुभव, पद, एकेडमिक रिकॉर्ड और अपने बारे में छोटे से नोट में भेजी जानकारी के आधार पर एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कक्षाओं की टाइमिंग क्या रहेगी 

छात्रों के लिए कक्षाएं शाम पांच से शुरू होकर आठ बजे तक चलेंगी। 100 प्रतिशत वेटेज में अस्समेंट चार तरीके से होगा। इसमें 25 प्रतिशत वेटेज मिड-टर्म एग्जाम, 25 प्रतिशत वेटेज एंड टर्म एग्जाम, 25 प्रतिशत वेटेज कैपस्टोन प्रोजेक्ट और 25 प्रतिशत असाइनमेंट वर्क का वेटेज जोड़ा जाएगा। पढ़ाई में केस स्टडी, लेक्चर, पैनल चर्चा, ट्यूटोरियल, कैपस्टोन प्रोजेक्ट और गेस्ट लैक्चर को शामिल किया जाएगा। 

टेक्नोलॉजी ऑफिसर कोर्स की फीस कितनी रहेगी 

दस महीने के इस कोर्स की फीस ढाई लाख रुपये होगी। इस फीस पर जीएसटी भी लगेगा। उम्मीदवार को फीस ईएमआई में भरने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके तहत एडमिशन की पहली ईएमआई एक लाख रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं दूसरी ईएमआई 4 अप्रैल 2024 को लाख 25 हजार और जीएसटी के साथ देना होगा। बता दें कि एडमिशन के बाद यदि कोई 15 दिन के अंदर सीट छोड़ता है, तो उसकी 80 प्रतिशत फीस वापस की जाएगी। 

Also Read: Delhi Winter Vacation 2024: दिल्ली के सभी स्कूल ठंड के चलते रहेंगे बंद, यहां जानिए कब से कब तक है विंटर वेकेशन

5379487