Champions Trophy Final: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इसको लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का भी बयान आया है। आज जब रेखा गुप्ता से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर पूछा तो उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पर तंज कसा गया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें आने दो। टीम इंडिया जानती है कि कीवी फल को कैसे खत्म किया जाता है। अगर आप पक्षी की बात कर रहे हैं, वह उड़ नहीं सकती तो दुबई में भी नहीं उड़ पाएगी। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि चलो आज कीवी खाते हैं।
रेखा गुप्ता ने फाइनल मैच को लेकर क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने कहा कि भारतीय टीम को फाइनल मैच के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप अच्छा क्रिकेट खेलें और जीत कर नाम रौशन करें। आज रेखा गुप्ता समेत बीजेपी के कई विधायक और मंत्री लोधी गार्डन जनता से बजट पर उम्मीद जानने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि आज हम लोधी गार्डन आए हुए हैं, यहां जनता से चाय पर चर्चा करते हुए बजट पर सुझाव ले रहे हैं। जनता सरकार से बजट को लेकर क्या उम्मीद कर रही है, हम जान रहे हैं, ताकि दिल्ली के आगामी बजट में उन सुझावों का ध्यान रख सके। रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि हम इसी तरह दिल्ली के और भी इलाकों में जाएंगे और लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगेंगे।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "I give my best wishes to the Indian team for the finals. Today, we have come here at Lodhi Gardens to take suggestions from the people for the budget. Our MLAs are here, meeting people over tea and discussing their needs." pic.twitter.com/X7dW073NQ2
— ANI (@ANI) March 9, 2025
24 से 26 मार्च तक चलेगी बजट सत्र
दिल्ली विधानसभा में 3 दिनों के लिए बजट सत्र का ऐलान कर दिया गया है। राजधानी में 24 मार्च से 26 मार्च के बीच बजट सत्र चलने वाली है। इस बीच सदन में बजट पेश करने से लेकर इस पर चर्चा भी की जाएगी। इस बार दिल्ली की जनता को उम्मीद है कि बजट में उसके लिए कुछ खास आने वाला है। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ लोगों की उम्मीद भी बढ़ चुकी है। बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि इस बार का दिल्ली बजट दिल्ली की जनता के मतलब के हिसाब से होने वाला है। इसी को लेकर दिल्ली में बीजेपी नेता सर्वे कर लोगों से सुझाव ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: ओम बिरला अपने विधायकों को सिखाएंगे विधायी गुण, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दो दिवसीय कार्यक्रम