Logo
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को हाल ही में इनकम टैक्स का नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Indian Youth Congress Protest: भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को हाल ही में इनकम टैक्स का नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में किया गया।

विपक्ष को कमजोर करने की साजिश

इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए टैक्स आतंकवाद का सहारा ले रही है। विपक्षी पार्टियों को अलग-अलग तरीके से कमजोर किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

कांग्रेस को परेशान किया जा रहा

श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किया है। इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है। आयकर विभाग और चुनाव आयोग भाजपा की कमी पर आंख बंद किए बैठे हैं और उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है। इनकम टैक्स विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट दी जा रही है। जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, ऐसे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनाल्टी लगाई जा रही है, जो इशारा करती है कि उन्हें भाजपा की कमियां नजर नहीं आ रही हैं।

उन्होंने यह मांग कि आईटी विभाग द्वारा भाजपा को 4,600 करोड़ रुपये का नोटिस दिया जाना चाहिए और उसपर सख्त करवाई की जानी चाहिए। बता दें कि इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया।

5379487