Logo
New Delhi AIIMS: एक एम्स से दूसरे एम्स में इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया पहले से काफी आसान हो गई है। इसके लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है।

Inter AIIMS Referral Portal: दिल्ली एम्स में इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने की प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। अब मरीजों को डिजिटल तरीके से रेफर किया जा सकेगा। इसके लिए इंटर-एम्स रेफरल पोर्टल लॉन्च किया गया है। बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह सिस्टम लॉन्च किया है। फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर नई दिल्ली और बिलासपुर के एम्स में शुरू किया गया है। हालांकि बाद में इसे बाकी के एम्स में भी लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह पोर्टल नई दिल्ली एम्स द्वारा भारत में ही डेवलप किया गया है। इस सिस्टम से एक एम्स से दूसरे एम्स में मरीजों को रेफर करने की ऑनलाइन कर दी गई है। 

ये सुविधा भी मिलेगी

नई दिल्ली के एम्स में लॉन्च किए गए इस पोर्टल से देश के सभी एम्स के बीच मैनेजमेंट आसानी से किया जा सकेगा। बता दें कि इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और ऑटोमेटेड वर्क फ्लो जैसी मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इससे रेफरल की प्रक्रिया आसान, सेफ और ट्रांसपेरेंट हो जाएगी। दिल्ली एम्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सिस्टम से उन लोगों को काफी फायदा होगा, जो दूसरे राज्यों से इलाज के लिए यहां पर आते हैं। वे लोग रेस्ट हाउस में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी, जिससे मरीजों को आसानी से ठहरने की सुविधा मिल पाएगी। साथ ही मैन्युअल गलतियां कम होंगी, जिससे मरीजों को कम इंतजार करना पड़ेगा।

सफल होने पर सभी अस्पतालों में किया जाएगा लागू

जानकारी के मुताबिक, यह सिस्टम एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नई दिल्ली और बिलासपुर एम्स को आपस में जोड़ेगा। शुरुआत में ऑपरेशनल प्रोटोकॉल्स की जांच करने के साथ ही अन्य चुनौतियों का समाधान निकाला जाएगा। रेफरल पोर्टल से मेडिकल स्टाफ को स्लॉट बुकिंग, संस्थान के प्रोटोकॉल्स और कम्युनिकेशन चैनलों की निगरानी करने की सुविधा भी मिलेगी। अगर यह सिस्टम सफल होता है, तो बाद में इसे देश के सभी एम्स अस्पतालों में इसे शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Governmenmt Hospital: RML अस्पताल में मिलेंगी AIIMS जैसी सुविधाएं, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार

ch ad
5379487