Logo
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने अलग-अलग अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय से संबद्ध 106 कॉलेजों और 18 विश्वविद्यालय स्कूलों में लगभग 40,000 से अधिक सीटों पर नामांकन का अवसर मिलेगा।

IP University Admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल दाखिले की प्रक्रिया में कई नए बदलाव किए गए हैं और कुछ नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध 106 कॉलेजों और 18 विश्वविद्यालय स्कूलों में लगभग 40,000 सीटों के लिए यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. महेश वर्मा ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में एडमिशन बुकलेट जारी की। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं 1 फरवरी 2025 से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दाखिला प्रक्रिया की जरूरी तारीख

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू: 1 फरवरी, 2025
  2. प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी): 26 अप्रैल से 18 मई, 2025 के बीच
  3. एमबीए, एलएलबी और एलएलएम के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग: 1 मई से
  4. अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग: 2 जून से

नए कोर्स और बढ़ी हुई सीटें

इस शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय ने कुछ नए कोर्स भी शुरू किए हैं, जिनमें एमएससी इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स, एमएससी इन माइक्रोबायोलॉजी, बीपीटी (फिजियोथेरेपी), एलएलबी (3 साल), एप्लाइड जियोइन्फॉर्मेटिक्स में पीजी प्रोग्राम और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पीजी डिप्लोमा शामिल हैं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय परिसर में अलग-अलग कार्यक्रमों में लगभग 250 सीटें अलग से जोड़ी गई हैं।

प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव

कुछ प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया में भी बदलाव किए गए हैं। बीएससी नर्सिंग में पोस्ट बेसिक, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित में बीएससी एमएससी डुअल डिग्री कोर्स, एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, एम टेक (फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी), एम.टेक. (बायोटेक्नोलॉजी), बीएससी (पर्यावरण विज्ञान) और एमएससी (पर्यावरण प्रबंधन) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के अंकों और योग्यता परीक्षाओं के मेरिट को भी शामिल किया गया है।

क्या है एडमिशन मोड?

अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रवेश JEE Mains, NEET UG, PG & SS, CAT, CMAT, NIMSET, CLAT-UG & PG, UCD, NATA आदि के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं, सामान्य प्रवेश परीक्षाएं सीयूईटी यूजी और पीजी और कुछ कार्यक्रमों में योग्यता परीक्षाओं के मेरिट के माध्यम से होगा। विश्वविद्यालय स्कूलों में प्रत्येक कार्यक्रम में एक सीट एकल लड़की कोटे के लिए आरक्षित होगी। किसी विशेष कार्यक्रम में प्रवेश का अधिकतम 2 फीसदी विश्वविद्यालय स्कूलों में खेल कोटा के तहत भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव में कितने पढ़े लिखे हैं आपके नेता? 699 उम्मीदवारों में से 29 अनपढ़ 

एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क और कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 2500 रुपये रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Tahir Hussain: ताहिर हुसैन को मिली कस्टडी पैरोल, सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना 12 घंटे चुनाव प्रचार करने की दी परमिशन

5379487