Jahangirpuri Stone Pelting: दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक हिन्दू मंदिर पर पत्थरबाजी की घटना की खबर आई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को शाम 5:30 बजे के करीब हुई। काली माता मंदिर पर पथराव के बाद इलाके में स्थिति तनाव भरी बनी हुई है। जहांगीरपुरी में यह पहली बार नहीं है जब ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं। 15 अप्रैल, 2022 को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान भी वहां पथराव हुआ था, जिसमें कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे जब वे पथराव को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे।
एक ही समुदाय के बच्चों के बीच हुआ झड़प
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ उपद्रवियों ने मंदिर के बाहर से पत्थर फेंके। इसके जवाब में, मंदिर के अंदर मौजूद लोगों ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना दो समूहों के बीच हुई थी, जो कि एक ही समुदाय के बच्चों के समूह थे और उनका झगड़ा कुछ मुद्दों पर हुआ था। इस घटना में शामिल कई बच्चे नाबालिग हैं। वहीं, पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। इस घटना में दो लोग घायल होने की जानकारी मिली है।
गलत तरीके से पेश किया गया वीडियो: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के डीसीपी अभिषेक धानिया नें मीडिया से बताया कि जहांगीरपुरी के काली माता मंदिर पर पत्थरबाजी के वायरल वीडियो को सांप्रदायिक घटना के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जबकि पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक लड़ाई थी जिसमें किशोर शामिल थे। उन्होंने ने कहा है कि भ्रामक वीडियो साझा करने वालों, जिसमें कुछ मीडिया आउटलेट्स भी शामिल हैं, के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Delhi: A viral video showing stone-pelting at Jahangirpuri’s Kali Mata temple was misrepresented as a communal incident, though police confirmed it was a fight among juveniles.
— IANS (@ians_india) November 5, 2024
DCP Abhishek Dhania stated that misleading video sharers, including some media outlets, will face… pic.twitter.com/Jb2g9dx3lJ
डीसीपी अभिषेक धानिया की जनता से अपील
डीसीपी अभिषेक धानिया ने जनता से यह अपील भी की है कि वे तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही जानकारी साझा करें और घटनाओं की रिपोर्ट सीधे दिल्ली पुलिस को करें। इसके साथ ही पुलिस ने घटना प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय पुलिस स्टेशन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।
इसे भी पढ़ें: पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार