Logo
Namo Bharat: नमो भारत और दिल्ली मेट्रो दोनों में सफर करने के लिए लोगों को अलग-अलग टिकट बुक नहीं करनी पड़ेगी। NCRTC ने एक ऐप जारी किया है, जिसके जरिए एक ही पेमेंट के जरिए आप दोनों टिकट बुक कर सकते हैं।

Namo Bharat: दिल्ली की नमो भारत रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो के लिए अब अलग-अलग टिकट नहीं लेनी पड़ेगी। NCRTC ने यात्रियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए नमो भारत ऐप एक नया फीचर शामिल किया गया। ये जर्नी प्लानर नामक फीचर है। इस फीचर के की मदद से यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर एक भुगतान पर दोनों ट्रेन माध्यमों की टिकट ले सकते हैं। साथ ही एक ही जगह पर मेट्रो रूट भी देख सकते हैं। 

किस काम आएगा जर्नी प्लानर फीचर 

एनसीआरटीसी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो और नमो भारत के बीच सफर करने वाले लोगों को नमो भारत और मेट्रो नेटवर्क में अपनी पूरी यात्रा की योजना बनाने, सबसे उपयुक्त यात्रा मार्ग चुनने और एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बुकिंग और भुगतान पूरा करने के लिए जर्नी प्लानर नामक फीचर लाया गया है। इस ऐप के अंदर ही चुने गए पहले स्टेशन और अंतिम स्टेशन के बीच कुशल मार्गों का सुझाव देता है। साथ ही इंटरचेंज के बारे में भी बताता है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro New Corridor: दिल्ली के इन हिस्सों में दौड़ेगी भारत की पहली 3 कोच वाली मेट्रो, देखें रूट

कैसे काम करेगा ऐप

मान लीजिए कि अगर किसी को मेरठ साउथ से दिल्ली के मंडी हाउस स्टेशन तक जाना है, तो ऐप के जर्नी प्लानर फीचर में यात्री को शुरुआती और गंतव्य स्टेशन का नाम डालना होगा। ऐसा करने पर ऐप आपको नोटिफिकेशन देगा कि आपको मेरठ साउथ से आनंद विहार जाना होगा। इसके बाद आप वहां से मेट्रो की ब्लू लाइन लेकर मंडी हाउस पहुंच जाएंगे। अगर कोई चाहे, तो एक ही भुगतान पर नमो भारत रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग क्यूआर कोड आधारित टिकट उन्हें उपलब्ध हो जाएगा। अभी तक लोगों को दोनों टिकट करने के लिए अलग-अलग भुगतान करना पड़ता था और अलग-अलग रूट भी चेक करना होगा।  

कैसे कर सकते हैं भुगतान

इस ऐप पर आप अपना रूट देख सकते हैं। साथ ही टिकट भी बुक कर सकते हैं। एक ही प्लेटफार्म पर नमो भारत और मेट्रो दोनों के टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं। आप नमो भारत एप पर ही पूरी यात्रा के लिए UPI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत: बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 6 महीने में पूरा करना होगा काम

5379487