Karol Bagh Building Collapse: दिल्ली के करोल बाग में इमारत हादसे में एक किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है।
दरअसल, करोल बाग के बापा नगर में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस दौरान करीब 20 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मौके राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया। मलबे से करीब 20 लोगों को बाहर निकाला लगाया। हालांकि, मलबे में दबने से एक किशोर समेत चार की मौत हो गई है। वहीं घायलों 14 लोगों का लेडी हॉर्डिंग समेत दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18) और मोसिन (26) के रूप में हुई है।
25 गज के मकान में चल रही थी जूते-चप्पल बनाने की फैक्टरी
बताया जा रहा है कि 25 गज की इमारत की हर मंजिल पर महिलाओं के जूते-चप्पल बनाने की फैक्टरी चल रही थी। इमारत 30 से ज्यादा साल पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी। चारों मंजिलों में करीब 20 लोग काम कर रहे थे। ये सभी लोग यूपी के रामपुर, मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
करोल बाग इलाक़े में हुए हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाक़ात की। इस मुश्किल वक्त में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया, उन सभी परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उन सभी परिवारों को… pic.twitter.com/NPnODoP0Nr
— Atishi (@AtishiAAP) September 18, 2024
अस्पताल पहुंची दिल्ली की भावी सीएम आतिशी
दिल्ली की भावी सीएम बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची और उनका हालचाल जाना। इसके बाद आतिशी ने मीडिया में बयान दिया। उन्होंने कहा कि करोल बाग हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। यह बहुत दुखद घटना है। सभी मृतकों के परिजनों को दिल्ली सरकारी की तरफ से 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस घटना को लेकर लगातार दिल्ली की मेयर से बात कर रही है और जो बिल्डिंग के मालिक है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
#WATCH | Delhi | On Karol Bagh building collapse, proposed Delhi CM Atishi says, "Four people have died in the incident. Delhi government will give compensation amount of Rs 10 lakhs to the families of the deceased persons. Appropriate compensation will given to those who… pic.twitter.com/9cTjC0fSUi
— ANI (@ANI) September 18, 2024