Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी भाजपा पर वोट कटवाने और वोट के लिए नोट बांटने का आरोप लगा रही है। अब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर सवाल पूछे हैं। 

Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने भाजपा के कामों को लेकर मोहन भागवत से कई सवाल किए हैं। उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से सवाल किया कि भाजपा ने बीते दिनों जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करता है? इस चिट्ठी में उन्होंने वोट काटने और वोट खरीदने का जिक्र किया।

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे ये सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर उनसे सवाल पूछा है कि दिल्ली में पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है, क्या आरएसएस उसका समर्थन कर रही है? इसके अलावा उन्होंने पूछा कि दिल्ली में भाजपा की तरफ से बड़े स्तर पर दलित और पूर्वांचली वोटर्स को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर उनके वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है, क्या आरएसएस उसका समर्थन कर रही है? साथ ही उन्होंने भाजपा को लेकर सवाल उठाया कि आरएसएस को नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जो कर रही है, वो जनतंत्र  को कमजोर कर रही है?

ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में न तोड़ा जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, जानें उपराज्यपाल ने क्या कहा?

भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप

बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा दिल्ली में बड़े स्तर पर दलित और पूर्वांचली वोटर्स के वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और फर्जी वोटर्स के वोट कटवा रहे हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार फर्जी वोट नहीं पड़ने दिए जाएंगे। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी फर्जी वोटर्स और अवैध वोटर्स की मदद से दिल्ली में हर बार सरकार बनाती है।

नोट देकर वोट खरीदने का आरोप

वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर आरोप लगाया है कि वे दिल्ली में पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को 1100-1100 रुपए नगद बांटे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता प्रवेश वर्मा के आवास पर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। इस आरोप पर वर्मा का कहना है कि उनका परिवार बीते कई सालों से दिल्ली की महिलाओं को पैसे देता आया है और ये चुनाव के कारण नहीं किया गया है। भाजपा नेता इस आरोप को लेकर आप नेताओं पर  मानहानि का केस भी कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के झुग्गीवालों के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी देंगे नए साल का गिफ्ट, 3 जनवरी को सौपेंगे 1,645 फ्लैट्स की चाबियां

5379487