Logo
Most Expensive Area In Delhi: दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर प्रॉपर्टी खरीदना या किराये पर जगह लेना काफी ज्यादा महंगा है। जानिए दिल्ली के सबसे महंगे इलाके कौन से हैं...

Most Expensive Area In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के महंगे इलाकों की लिस्ट सामने आई है, जो आपके होश उड़ा देगी। दिल्ली में दूसरे राज्यों के काफी ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर किराये के मकानों और फ्लैटों में रहते हैं। वहीं, दिल्ली के फेमस इलाकों में किराये का रेट इतना ज्यादा है कि वहां पर आम लोगों के लिए प्रॉपर्टी खरीदना बहुत मुश्किल है।

बता दें कि दिल्ली के महंगे इलाकों में कनॉट प्लेस, करोल बाग, लाजपत नगर, कमला नगर मार्केट, पंजाबी बाग के अलावा अन्य कई जगहें शामिल है। लेकिन इन सभी जगहों में दिल्ली का सबसे महंगा इलाका खान मार्केट है। इसको लेकर रियल एस्टेट कंसलटेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड की ओर से लिस्ट जारी की गई है।

खान मार्केट में कितना है किराया?

रियल एस्टेट कंसलटेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली के खान मार्केट में प्रति स्क्वायर फीट किराया 1,600 रुपए से लेकर 1,650 रुपए है। वहीं, दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में गिने जाने वाले कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में किराया 1,150 रुपए से लेकर 1,250 रुपए तक है। ये किराये सिर्फ एक महीने के है।

बता दें कि यह आंकड़े साल 2025 के शुरुआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक के हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, कनॉट प्लेस में रिटेल स्पेस के किराये में सालाना 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, खान मार्केट में यह बढ़ोतरी 7 फीसदी रही है।

ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में चाहिए नेचुरल ठंड; तो दिल्ली के इस पार्क में पहुंचें... यमुना आरती का भी ले सकेंगे आनंद

इन इलाकों में भी बढ़ा किराया

दिल्ली के खान मार्केट और कनॉट प्लेस के अलावा और भी कई इलाकों में मासिक किराया में इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, कमला नगर मार्केट में रिटेल स्पेस के किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 480-510 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह हो गया। इसके अलावा ग्रेटर कैलाश-1 के एम-ब्लॉक मार्केट में साल 2025 में जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान किराया 12 फीसदी बढ़कर 475-500 रुपए प्रति वर्ग फीट पहुंच गया है। वहीं, वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में किराया 250-270 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह हो गया है, जिसमें हर साल 8 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।

दिल्ली के लाजपत नगर में रिटेल स्पेस का किराया 290-310 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह पहुंच गया है। यहां पर किराये में सालाना 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं, करोल बाग में मात्र 3 फीसदी वृद्धि देखी गई, जिसके बाद यहां पर किराया 390-400 रुपये प्रति वर्ग फीट प्रति माह पहुंच गया है। हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी है, जहां पर किराये में कोई वृद्धि नहीं देखी गई। इनमें राजौरी गार्डन और साउथ एक्सटेंशन शामिल हैं। बता दें कि साउथ एक्सटेंशन में मासिक किराया 800-850 रुपए प्रति वर्ग फीट है, जबकि राजौरी गार्डन में एक वर्ग फीट का किराया 250-260 है।

ये भी पढ़ें: Cheapest Book Market: दिल्ली में किताबों के लिए सस्ते बाजार... कम कीमत में ज्ञान का भंडार

5379487