Logo
Delhi: दिल्ली की कानून मंत्री आतिशी ने घटिया निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांट्रेक्टर को भी ब्लैक लिस्ट करने को कहा है।

Delhi: दिल्ली की कानून मंत्री आतिशी ने द्वारका स्थित न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में घटिया निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांट्रेक्टर को भी ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

कानून मंत्री का अधिकारियों पर एक्शन

गौरतलब है कि द्वारका के सेक्टर 19 में न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर में हुए घटिया निर्माण कार्य पर कानून मंत्री आतिशी ने बुधवार सुबह पीडब्ल्यूडी और कानून विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने कानून मंत्री के साथ साझा किया कि 2014 में शुरू हुआ द्वारका सेक्टर 19 में न्यायिक अधिकारियों के लिए तैयार किए जा रहा 70 फ्लैटों का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चला और निर्माण कार्य के पूरा होने से पहले ही उसमें स्ट्रक्चरल खामियां आने लगी है।

कांट्रेक्टर को भी किया ब्लैक लिस्ट

कानून मंत्री आतिशी ने इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लिया और कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि द्वारका में न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर के घटिया निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और कांट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट किया जाए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं - आतिशी

उन्होंने कहा कि इमारत के ढांचे में आई खामियां अधिकारियों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदार रवैये का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में यह बर्दाश्त नहीं है। केजरीवाल सरकार की ऐसी लापरवाहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। कानून मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी जिम्मेदार व्यक्तियों पर तत्काल सख्त से सख्त एक्शन ले और भविष्य के लिए मिसाल स्थापित करें, ताकि आगे कोई भी ऐसी लापरवाही करने की सोचे तक नहीं।

5379487