Logo
दिल्ली में जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने सामने है। इसी बीच रविवार को एलजी ने दिल्ली के कई नालों का दौरा किया है। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

Delhi News:दिल्ली में जलभराव को लेकर आम-आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने सामने है। इसी बीच रविवार को एलजी ने दिल्ली के कई नालों का दौरा किया है। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गंदगी से जाम पड़े नालों की सफाई करने के निर्देश दिए है। 

दरअसल, हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की एक कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से दिल्ली में जलभराव एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं। रविवार को उपराज्यपाल बारापुला, कुशक, सुनेहरी और निजामुद्दीन में बारापुरा पुल का दौरा किया। जमीनी स्तर पर गंदगी से जाम पड़े नालों की सफाई के निर्देश दिए।

एलजी वीके सक्सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की तस्वीरें 

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आज बारापुला, कुशक और सुनहरी नालो और निजामुद्दीन में ऐतिहासिक बारापुला पुल का दौरा और निरीक्षण किया। जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है। बाढ़ को कम करने के लिए पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधार करने के लिए उपायों की जरूरत है।

सक्सेना ने एक्स पर लिखा कि तीन मुख्य नालियां सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि नालियां बरसाती पानी को यमुना में ले जाती हैं और इसके विपरीत दावों के बावजूद, सालों से इनकी गाद और सफाई नहीं की गई है।'

वीके सक्सेना ने आगे लिखा कि बारापुला में पुलिया के नीचे 12 नालियों में से केवल 5, सुनेहरी में 6 में से 3 और कुशक नालों में 7 में से 4 नालियां खुली हैं और शेष सभी नालियां पूरी तरह से बंद पड़ी हैं, जिससे पानी ले जाने की क्षमता काफी कम हो गई है। इसके परिणामस्वरूप जलग्रहण कॉलोनियों में बैकफ्लो और बाढ़ आती है," 

उपराज्यपाल ने अधिकारियों को दिए नालों की सफाई करने का निर्देश

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने साथ आए अधिकारियों को गाद निकालने और जाम नालियों को साफ करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्हें एक सप्ताह के भीतर बारापुला पर अतिक्रमण हटाने और पुल को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने का निर्देश दिया। एलजी ने एक्स पर कहा, "मैं दिल्ली और इसके लोगों के हित के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

आप ने किया उपराज्यपाल के निरीक्षण पर पलटवार 

वहीं आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के निरीक्षण को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जब मानसून लगभग खत्म हो चुका है, उपराज्यपाल सिर्फ दिखावा करने और गंदी राजनीति करने के लिए आगे आए हैं। बेहतर होता कि उपराज्यपाल मुख्य सचिव और पीडब्ल्यूडी सचिव के साथ-साथ गलत कार्यों में शामिल अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते। 

आप ने अपने बयान में आगे कहा कि उपराज्यपाल के पास सीएस नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का अभी भी समय है। अन्यथा, बाकी सब कुछ सिर्फ फोटो खिंचवाने का अवसर और जबरदस्त राजनीति मात्र दिखावा है।"

5379487